अमरावती

9 हजार ज्येष्ठ नागरिकों का कोरोना टीकाकरण

अमरावती/दि.8 – जिले के ज्येष्ठ नागरिक व कुछ व्याधी रहने वाले 45 से 50 आयुगुट के लोगों के लिए 1 मार्च से कोरोना प्रतिबंधक टीकाकरण मुहिम शुरु की गई. अब तक जिले में कुल 7 हजार 889 ज्येष्ठ नागरिकों को कोरोना प्रतिबंधक टीका दिया गया.
जिले के सभी ग्रामीण अस्पताल, उपजिला अस्पताल, इर्विन अस्पताल के नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र समेत पीडीएमसी, डेंटल कॉलेज, डॉ.मुरके हॉस्पीटल आदि कुछ निजी अस्पताल में कोविड प्रतिबंधक टीकाकरण मुहिम शुरु की गई है. साथ ही मनपा ने 6 केंद्रों पर कोरोना प्रतिबंधक टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कर दी है. इन केेंद्रों पर 60 वर्ष व उससे ज्यादा उम्र के और कुछ व्याधी ग्रस्त 45 से 50 आयुगुट के लोगों को कोरोना प्रतिबंधक टीका दिया जा रहा है. 1 से 7 मार्च तक कुल 7 हजार 889 ज्येष्ठ नागरिकों को कोरोना प्रतिबंधक टीका दिया गया. इसमें 60 अथवा उससे ज्यादा आयुगुट के 7 हजार 64 लोगों को कोरोना प्रतिबंधक टीका लगाया गया. सरकार की ओर से हर रोज 20 से 25 हजार कोरोना प्रतिबंधक टीका अमरावती में भेजा जा रहा है. टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड न हो इसलिए जिले के 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी, इस तरह की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिलीप रणमले ने दी.

Related Articles

Back to top button