हव्याप्र में कल होगा कोरोना टीकाकरण
अमरावती/दि.26 – फिलहाल कोरोना संक्रमण का प्रमाण कम हो रहा है. मगर फिर भी कोरोना से बचाव करने की आवश्यकता है. ऐसे में संपूर्ण देश में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. मिशन युवा को बढावा देने के लिए स्थानीय हनुमान व्यायाम अभियांत्रिकी महाविद्यालय में कोरोना टीकाकरण का आयोजन 27 अक्टूबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक किया गया है. उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से हनुमान व्यायाम अभियांत्रिकी महाविद्यालय में यह टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. जिनमेें महाविद्यालय के विद्यार्थी, प्राध्यापक शिक्षक, कर्मचारी लाभ लेंगे. इस शिविर में मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय जाधव, उमा जाधव उपस्थित रहेंगे. टीकाकरण 100 प्रतिशत पूर्ण होने के लिए महाविद्यालय स्तर पर सभी का मार्गदर्शन किया जाएगा. इस टीकाकरण को सफल बनाने का आवाहन हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव एवं पद्मश्री प्रभाकरराव वैद्य, संचालक डॉ. श्रीकांत चेंडके, प्राचार्य डॉ. अनंत मराठे ने किया है. इस टीकाकरण के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. विजय अग्रवाल 9823464080 से संपर्क करने का आवाहन किया गया है.
सूचना का करना होगा पालन
इस अभियान में शामिल होने वाले सभी को मोबाइल फोन, मास्क, सैनिटाइजर के अलावा आधार कार्ड व सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है. इस टीकाकरण में स्वास्थ्य अधिकारी द्बारा दिये गए निर्देश के मुताबिक कोविशील्ड का टीका सभी को लगवाया जाएगा.