अमरावती

कोरोना टीका व बुस्टर डोज लेना आवश्यक

पूर्व कृषिमंत्री डॉ. अनिल बोंडे (Anil Bonde) का आह्वान

अमरावती/दि.12 – कोरोना का टीका लगाने के बाद भी कोरोना पॉजिटीव आ गए, इस बाबत संभ्रम रखने का कोई कारण नहीं है. पहला डोज लेने के बाद 21 दिन पश्चात उसकी प्रतिकात्मक शक्ति बढने में मदत होती है. जिससे सभी ने कोरोना टीका लगाना चाहिए, इस तरह का आह्वान पूर्व कृषिमंत्री तथा पूर्व पालकमंत्री अनिल बोंडे ने किया है.
पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे ने 16 जनवरी को कोरोना का कोविडशिल्ड यह टीका ल गाया था. उसके बाद 5 फरवरी को डॉ.अनिल बोंडे को बुखार व कोरोना के लक्षण पाये जाने से उन्होंने कोरोना टेस्ट करवा ली. 6 फरवरी को उनकी कोरोना टेस्ट पॉजिटीव पायी गई थी. जिससे कोरोना टीके के संदर्भ में तर्क वितर्क लगाए जा रहे है. पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे ने कोविड टीके के संदर्भ में अपनी भूमिका स्पष्ट कर कोरोना टीका लगाने का आह्वान लोगों को किया है.
पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे कोरोना पॉजिटीव मरीजों के संपर्क में आने से उन्हें बुखार, खांसी के साथ ही कोरोना के लक्षण महसूस होने लगे थे. जिससे उन्होंने अपनी कोरोना टेस्ट करवा ली थी. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटीव आयी. डॉ.अनिल बोंडे ने कोरोना टीके के संदर्भ में भूमिका रखते हुए बताया कि कोरोना पॉजिटीव मरीज के संपर्क में आने से बुखार आया था. कोरोना टेस्ट करने के बाद रिपोर्ट सकारात्मक आयी. कोरोना संसर्ग की दवा,रेमडेसीविर समेत आवश्यक रहने वाला औषधोपचार किया है, अब प्रकृति ठिक है. कोरोना के लक्षण भी कम हुए है, इस तरह की जानकारी पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे ने दी.
कोरोना का टीका लगाने के बाद भी कोरोना पॉजिटीव आने से लोगों में संभ्रम निर्माण हुआ है. संभ्रम निर्माण होने का कोई कारण नहीं. कोरोना का टीका लगाने के बाद कम से कम 21 दिन के बाद कोरोना विषाणु विरोध में प्रतिकार शक्ति बढने शुरुआत होती है. कोरोना टीका लगाने के बाद बुस्टर डोज लेना आवश्यक है. बुस्टर डोज लेने के बाद कोरोना विरोध की रोगप्रतिकारक शक्ति बढना शुरुआत होती है और समूचा संरक्षण देती है. जिससे हर किसी ने कोरोना टीका व बुस्टर डोज लेना आवश्यक रहने का आह्वान पूर्व कृषिमंत्री डॉ.अनिल बोंडे ने किया है.

Related Articles

Back to top button