कोरोना वैक्सीन निकट भविष्य में उपलब्ध :डॉ.विक्रम वानखडे
प्रतिनिधि/दि.१८
अमरावती – विगत दिनों स्थानीय सिटी चैनल पर आयोजित एक मार्गदर्शन सत्र में वैक्सीन विशेषज्ञ डॉ. विक्रम वानखडे ने बताया कि ‘कोराना वैक्सीन’ निकट भविष्य में उपलब्ध हो सकती है. डॉ. वानखडे ने जानकारी दी कि वैश्विक स्तर पर तेजी से फैलनेवाली कोरोना महामारी के विरूध्द टीके पर पूरे विश्व में तेजी से शोध जारी है. भारत में भी इस पर युध्दस्तर पर काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे टीके पर परीक्षण पहले प्रयोगशाला और बाद में मानवों में किया जाता है. यह प्रक्रिया लंबी और कडे नियमों के अंतर्गत की जाती है. डॉ.वानखडे ने टीका उपलब्ध होने पर सभी को सरकार और विशेषज्ञों द्वारा दिए गये निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की सलाह दी. कार्यक्रम का संचालन बालरोग विशेषज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ लेने का अनुरोध चैनल के प्रबंध संपादक डॉ. चंदु सोजतिया ने किया. कार्यक्रम का प्रसारण आगामी सोमवार, २० जुलाई को सुबह ११ बजे होगा.