सिंधी हिन्दी हाईस्कूल में जल्द ही शुरू होगा कोरोना वैक्सीन शिविर
नाम पंजीयन करने वाले लाभार्थियों को दिया जायेगा वैक्सीन
-
पहले ४५ से अधिक उम्र वालों को दूसरा डोज दिया जायेगा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.५ – खेमचंद भेरूमल बजाज धर्मशाला एवं हॉस्पिटल ट्रस्ट, सिंधी सोशल ब्यूरो, सिंधीज, वेल्फेअर एसोसिएशन, पुरूषोत्तम बजाज एवं मित्रमंडल के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना वैक्सीन शिविर का आयोजन जल्द कराने का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया है. इस संदर्भ में पुरूषोत्तम बजाज के विश्वस्त मंडल द्वारा जिलाधिकारी को शाला में पंजीयन किए गये वैैक्सीन लेनेवालों की सूची सौंपी. इस सूची में ४५ साल के ऊपर उम्र वालो की दूसरे डोज की मांग करनेवालों का १८९ पंजीयन हुआ है तथा ४५ साल के उपर उम्र के पहले डोस की मांग करनेवालों के ७१८ नागरिको ने अपने नाम शाला में रजिस्टर्ड करवाए है.
रामपुरी-कृष्णानगर, सिध्दार्थनगर, सहकारनगर, सिंधी स्कूल एवं आसपास के परिसर में बुजुर्गो की अधिक संख्या को देखते हुए परिसर में ही इन लोगों का कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो, ऐसी मांग परिसर के नागरिको द्वारा की गई. परिसर के निवासियों की मांग को देखते हुए पूर्व नगरसेवक पुरूषोत्तम गिरधारीलाल बजाज एवं मित्र मंडल ने २९ अप्रैल को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा था. अत: जिलाधिकारी साहब की अनुमति के अनुसार इस शिविर में वैक्सीन लगवाने हेतु पंजीकरण शाला का कार्यालय सिंधी हिन्दी हाईस्कूल में श्ुाक्रवार, ३० अप्रैल से सोमवार, ४ मई २०२१ इस कालावधि दौरान कुल ९१७ लोगों ने शाला में पंजीयन किया. पंजीकरण के दौरान शासन एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर दिए कोविड-१९ संबंधित का पालन, सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क आदि का पालन हुआ है. अत: वैक्सीन लगाने के बाद भी इसका पालन करना अनिवार्य रहेगा.