जिले में 17 लाख 16 हजार लोगों को दी गई कोरोना वैक्सीन
कवचकुंडल अंतर्गत 14 तहसीलों में टीकाकरण अभियान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण महामारी ने देशभर में तबाही मचा दी थी. जिसमें देशवासियों को कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन की आतुरता से प्रतीक्षा थी. कोरोना महामारी के चलते अनेक लोगों की जाने गई. केंद्र सरकार व्दारा युद्ध स्तर पर प्रयास कर आखिरकार नागरिकों के लिए वैक्सीन बना ली गई. 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई जिसमें अमरावती जिले में 16 जनवरी से 21 अक्तूबर तक 17 लाख 16 हजार 441 लोगों का टीकाकरण किया गया.
राज्य सरकार व्दारा मीशन बिगेन अंतर्गत धीरे-धीरे पाबंदियों में शिथिलता लाने का निर्णय लिया गया. जिसमें बाजार, दूकानें, मंदिर, शाला, महाविद्यालय, बसस्थानक, जीम, आदि नागरिकों की मांग के अनुसार कोरोना नियमों का पालन कर शुरु कर दिए गए. किंतु कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ. जिसमें नागरिकों से सर्तकता बरतने का आहवान राज्य सरकार व्दारा किया गया. संपूर्ण जिलेभर में 16 जनवरी 2021 से टीकाकरण अभियान शुरु किया गया. प्रथम चरण में कोरोना योद्धाओं का टीकाकरण किया गया. उसके पश्चात वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण किया गया. उसके पश्चात अब 40 से 45 आयुगुट वाले नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है.
-
युवक-युवतियां दीपावली के पूर्व वैक्सीन लें
कोरोना नियंत्रण में आने के पश्चात जिले की सभी शालाएं, महाविद्यालय शुरु कर दिए गए है. जिसमेंं 18 वर्ष के युवक युवतियां कवचकुंडल अभियान अंतर्गत कोरोना प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लें ऐसा आहवान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले ने किया है. जिले में टीकाकरण के लिए 175 से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाए गए है. जिसमें पास के टीकाकरण केंद्र पर जाकर युवक-युवतियां वैक्सीन लेकर प्रशासन को सहकार्य करे ऐसा आहवान स्वास्थ्य विभाग व्दारा किया गया है.
-
टीकाकरण पर एक नजर
कुल टीकाकरण : 17,16,441
पहला डोज – 11,97,575
दूसरा डोज – 5,18,666