अमरावती

चांदूर रेल्वे में कोरोना वैक्सीन की किल्लत

अनेक नागरिक बगैर टीका लगाए वापस लौटे

  • तहसील में अब तक 4354 नागरिकों का टीकाकरण

चांदूर रेल्वे/दि.10 – चांदूर रेल्वे में कोरोना वैक्सीन की किल्लत निर्माण होने के चलते शहर में प्रशासन द्बारा आयोजित टीकाकरण शिविर से शुक्रवार को अनेक नागरिक बगैर टीका लगाए वापस लौटे. राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है. जिसको लेकर राज्यभर में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत कर दी गई थी. इसी कडी में अब तक चांदूर रेल्वे तहसील में आमला,घुईखेड, आमला उपकेंद्र, जवला (धोत्रा) उपकेंद्र राजुरा, उपकेंद्र सातेफल, उपकेंद्र मौजखेड, पलसखेड (पीएससी) व शहर के ग्रामीण अस्पताल सरस्वती शाला, नेहरु शाला, जिप शाला टीकाकरण केंद्र पर 4,354 नागरिकों का टीकाकरण किया गया है.
शहर में शुक्रवार को जिला परिषद शाला में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें लॉउडिस्पीकर द्बारा शहरवासियों को टीकाकरण के लिए आहवान भी किया गया था. जिसके पश्चात शहर के अनेक नागरिक जिप शाला के टीकाकरण शिविर में पहुंचे व कतार में अपनी बारी का इंतजार करते हुए खडे हो गए. किंतु अचानक वैक्सीन खत्म होने की बात कही गई. वैक्सीन खत्म होने पर सभी नागरिकों को वापस लौटना पडा. प्रशासन द्बारा उचित नियोजन नहीं किए जाने की वजह से यह सब हुआ है ऐसी चर्चा शहर में व्याप्त है.

वैक्सीन उपलब्ध होते ही किया जाएगा टीकाकरण

चांदूर रेल्वे तहसील में कोरोना वैक्सीन की किल्लत निर्माण हुई है. कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति होते ही पुन: तहसील में टीकाकरण का कार्य शुरु किया जाएगा.
– डॉ. रविंद्र कोवे,
तहसील स्वास्थ्य अधिकारी

अब तक तहसील में किया गया टीकाकरण

आमला (पीएससी)- 485, घुईखेड (पीएससी) – 570, आमला उपकेंद्र – 392, जवला (धोत्रा)उपकेंद्र – 180, राजुरा उपकेंद्र – 50, सातेफल उपकेंद्र – 84, मांजरखेड- 41, पलसखेड (पीएससी) – 529, ग्रामीण अस्पताल चांदूर रेल्वे – 1739, सरस्वती शाला चांदूर रेल्वे- 96, नेहरु शाला चांदूर रेल्वे – 118, जिप शाला चांदूर रेल्वे – 100, कुल- 43,54

Related Articles

Back to top button