अमरावती

सुरक्षा रक्षकों को कोरोना वैक्सीन दी जाए

प्रहार संगठना की जिलाधिकारी ( Shailesh Nawal) से मांग

अमरावती/दि.26 – कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन काल में सुरक्षा रक्षक मंडल के प्रत्येक सुरक्षा रक्षकों ने पुलिस प्रशासन की तरह अपना कर्तव्य निभाया था. प्रत्येक सुरक्षाकर्मी ने अपने परिवार की चिंता छोड अपना कर्तव्य निभाया था, और प्रमाणिकता से नागरिकों की सेवा की थी.
उनके वेतन को देखते हुए व उनकी आर्थिक स्थिती का विचार करते हुए उन्हें पुलिस प्रशासन की तरह निशुल्क कोरोना वैक्सीन दी जाए ऐसी मांग प्रहार संगठना की ओर से जिलाधिकारी से की गई है. संगठना द्बारा जिलाधिकारी को इस आशय का निवेदन सौंपा गया. इस समय संजय कदम, गौरव ठाकरे, प्रशांत कोल्हे, अजय वाकोडे उपस्थित थे.

Back to top button