प्रतिनिधि/दि.१
अमरावती – स्थानीय मार्डी रोड स्थित इंदला की इंडो पब्लिक स्कूल द्बारा हर साल विविध क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाज के गणमान्य व्यक्तियों व समाज कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राखिया भिजवाई जाती है. इस वर्ष कोरोना संक्रमण के प्रादुर्भाव के कारण सभी शालाएं बंद है. इस उपक्रम को सतत शुरु रखने के उद्देश्य से इस साल विद्यार्थियों को स्वयं घर पर राखिया तैयार की है और शाला को भिजवाई है. इस साल कोरोना प्रादुर्भाव की रोकथाम के लिए अपनी जान की परवाह किये बगैर कोरोना वारियर्स नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा कर रहे है. जिसमें डॉक्टर, नर्सेस, स्वास्थ्य कर्मचारी, बैंक कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, विद्युत विभाग के कर्मचारी, जलापूर्ति विभाग के कर्मचारी आदि अपनी सेवाएं दे रहे है. इन कोरोना वारियस का विशेष राखी देकर सम्मान किया गया. इस समय शाला के उप प्राचार्य योगेश ठाकरे व उनके सहयोगियों ने सोशल डिस्टंqसग का पालन करते हुए कोरोना वारियस से भेंट की और उन्हें राखिया दी. शाला की प्राचार्या विजया बागडदेव ने रक्षाबंधन निमित्त राखिया तैयार करने वाले शालेय विद्यार्थियों का अभिनंदन किया.