-
कल तक 754 बाधित
अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/ दि.25 – अंजनगांव शहर व तहसील में कोरोना विषाणु का बढता कहर चिंतनीय है. कल आर.टी.पी.सी.आर. की आई हुई रिपोर्ट में तहसील के 7 मरीज पॉजिटीव पाये गए.और कल तक की स्थिति पर नजर डाले तो अंजनगांव सुर्जी तहसील में 754 कोरोना बाधित मरीजों की संख्या हुई है. उसमें से 13 बाधित मरीजों की मृत्यु हुई है. कल 116 पॉजिटीव मरीज पाये गए. प्रशासन अपनी रक्षा के लिए प्रयासरत है, लेकिन लोगों ने भी उन्हें सहयोग करना अपेक्षित है. जिससे इस विषाणू की त्रासदी रोकना संभव है. कोरोना विषाणु का बढता संसर्ग ध्यान में रख भीड न करें, भीड की जगह जाना टाले, मास्क लगाए, बार-बार हाथ सैनिटाईज करे और घर में ही रहे, बेवजह बाहर न निकले यही सहयोग लोगों की ओर से प्रशासन को अपेक्षित है. शहर की स्थिति देख एक सुशिक्षित परिवार के 9 बाधित मरीज इलाज कर रहे है. एक प्रतिष्ठीत व्यापारी की मृत्यु कोरोना संसर्ग के चलते हुई है. जो परिवार इस बीमारी से आहत है, उन्हें ही यह विषाणु कितना विनाशक है, इसका ऐहसास है. जिससे अफवाहों पर विश्वास न रखते हुए सूचनाओं का पालन अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है.