अमरावती

कोरोना योद्धा डॉ. विक्रम वसू का सत्कार

स्व.हिराबाई गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२३ – संपूर्ण विश्वभर में कोरोना संक्रमण की वजह से अनेक लोगों को अपने प्राण गंवाने पडे थे. स्वास्थ्य यंत्रणा भी चरमरा गई थी. ऐसे में महंगी औषधियां खरीदने की ताकत भी लोगों की नहीं थी और उनके सामने सिर्फ मौत यही पर्याय बचा था. ऐसे व्यक्तियों को राहत देने का कार्य होमियोपैथी के माध्यम से डॉ. विक्रम वसू ने किया और डॉ. वसु ने होमियोपैथी के माध्यम से अनेक लोगों के प्राण बचाए. डॉ. वसू के कार्यो की दखल लेकर हाल ही में स्व. हिराबाई गुल्हाने चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा उनका सम्मानचिन्ह व शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.
इस अवसर पर डॉ. वसू ने कहा कि, कोरोना काल में अनेकों संकटों का समना करना पडा मरीजों की अवस्था देखी नहीं जा रही थी. जिन मरीजों का स्कोर 12 था ऐसे मरीजों का भी उपचार होमियोपैथी पद्धती व्दारा किया गया और उन मरीजों ने कोरोना महामारी को मात दी. ऐलोपैथी सहित होमियोपैथी भी इस जानलेवा बीमारी में प्रभावी साबित हुई और मैने अपना कर्तव्य निभाया. इस प्रकार से डॉ. वसु ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा. इस समय स्व. हिराबाई गुल्हाने ट्रस्ट के विवेक गुल्हाने, दीपक गुल्हाने, प्रा. रामभाऊ काले, प्रा. मीना काले, प्रा. श्रीकृष्ण जिरापुरे, मंगला जिरापुरे, मिलिंद पाटिल, मनाली पाटिल, अजिंक्य गुल्हाने, राधा गुल्हाने, सत्यजीत जिरापुरे, नीशा गुल्हाने, मंजू गुल्हाने उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button