विद्युत वितरण कंपनी के कोरोना योद्धा किशोर चांडक का सम्मान
कोरोना काल में राज्य के कोकण क्षेत्र में किया उत्कृष्ठ कार्य
धामणगांव रेलवे प्रतिनिधि/दि.६ – कोरोना वैश्विक माहामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों की सेवा करने वाले अनेकों कोरोना योद्धा संकट की इस घडी में नागरिकों के सहायता कर रहे है. ऐसी ही एक विद्युत वितरण कंपनी के किशोर चांडक द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यो को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका सम्मान किया गया. नागपुर प्रादेशिक कार्यालय व मुख्यअभियंता अमरावती परिमंडल की ओर से उन्हें सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया गया.
पिछले जून माह में अरबी समुद्र में आए तुफान की वजह से कोकण किनारे पर स्थित रायगढ जिले के श्रीवर्धन म्हासला, गोरेगांव, मुरुड, तळा, मांडगांव , रोहा व पाली विभाग में विद्युत आपूर्ति खंडित हो गई थी. बिजली के पोल उखड चुके थे. संकट की इस घडी में इस कार्य को युद्धस्तर पर किए जाने के लिए जिले के कर्मचारियो को जवाबदारी दी गई थी. जिसमें किशोर चांडक द्वारा उत्कृष्ठ कार्य किए जाने पर उनका कोरोना योद्धा के रुप में सत्कार किया गया. इस अवसर पर विभागीय अभियंता उमेश राठोड, राजेंद्र सडमाके, प्रदीप पवार, जगदीश मालोदे, हरीश् झेलके ने उनका अभिनंदन किया.