अमरावती

कोरोना वॉरियर विनय शेलुरे का सत्कार

जिला शल्य चिकित्सक निकम ने किया सम्मान

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.13 – मोर्शी उपजिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मचारी विनय सुदामपंत शेलुरे द्बारा कोरोना संकटकाल में अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सेवाए दी थी. जिसकी दखल लेकर उनका कोरोना योध्दा के रूप में सत्कार किया गया. जिला शल्य चिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम ने उन्हें मेडल व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मान किया.
आगे भी इसी प्रकार से कार्य विनय शेलुरे द्बारा किए जाए ऐसी आशा व्यक्त करते हुए उन्हें पुरस्कार दिए जाने पर उपजिला अस्पताल के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने उनका अभिनंदन कर शुभकामनाए दी. इस अवसर पर उप जिला अस्पताल के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button