अमरावती

कोरोना योद्धा यासीर भारती का सत्कार

लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी का उपक्रम

अमरावती/दि.13 – बुधवार को लाइफ डेवलपमेंट सोसायटी द्बारा जिन समाज सेवियों ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर जरुरतमंदो की सहायता की थी, उनका कोरोना योद्धा के रुप में सत्कार किया गया था. जिसमें शहर कांग्रेस महासचिव तथा इंसाफ युवा शक्ति संगठना के संस्थापक अध्यक्ष यासीर भारती का सत्कार किया गया.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में राज्यमंत्री बच्चू कडू, पूर्व लेडी गर्वनर डॉ.कमल ताई गवई उपस्थित थी. यासीर भारती के साथ उनकी टीम का भी सत्कार किया गया. इस समय अनवर हुसैन, राजूभाई ट्रांसपोर्ट, अजीम भाई ठेकेदार, नईम शाह, अनस फुरकान, अदनान तैफ, अहतेशाम काझी, डॉ. जाहुर पटेल, राजा अनीस, बबलू भाई, नूर नगर तथा सभी टीम के सदस्य मौजूद थे.

Back to top button