हेमंंत कालमेघ के जन्मदिन पर कोरोना योद्धाओं का किया सत्कार
कालमेघ मित्र परिवार व गजानन बहुद्देशीय संस्था का संयुक्त उपक्रम
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – श्री शिवाजी शिक्षण संस्था कार्यकारिणी सदस्य हमेंत कालमेघ के जन्मदिन पर कोरोना योद्धाओं का सत्कार किया गया. इस समय राज्य के शालेय राज्यमंत्री व अकोला जिले के पालकमंत्री बच्चू कडू (Minister State Akola District Guardian Minister Bachchu Kadu) प्रमुख रुप से उपस्थित थे. कालमेघ मित्र परिवार व श्री गजानन महाराज बहुद्देशीय विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें सफाई कर्मचारी, परिचारिका, डॉक्टर्स, पुलिस, पत्रकार, आशा सेविका, समाज सेवकों सहित ६० कोरोना योद्धाओं का समावेश था.
इस अवसर पर शालेय शिक्षण राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, कोरोना वैश्विक महामारी में मरीजों की सेवा कर कोरोना योद्धाओं ने आदर्श स्थापित किया है, और इनके कार्यो की दखल लेकर इनका सत्कार करने का निर्णय प्रशसंनीय है. ऐसे विचार शासकीय विश्रामगृह में स्थित सत्कार समारोह में राज्यमंत्री बच्चू कडू ने व्यक्त किए. सत्कार समारोह की अध्यक्षता श्री शिवाजी शिक्षण संस्थान के उपाध्यक्ष एड. गजानन कुलकर्णी ने की थी.
प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीप इंगोले, नरेश पाटील, राजू सुंदरकर, नितिन हिवसे, प्रशांत डवरे, एडॅ. सुरेश कोवले, दिपक लोखंडे, पंकज देशमुख, जयसिंग देशमुख, छोटू महाराज वसू उपस्थित थे. सभी कोरोना योद्धाओं का स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र व नगद हजार रुपए देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. किशोर साबले ने किया तथा आभार डॉ. स्वप्रील देशमुख ने माना.कार्यक्रम को सफल बनाने क लिए प्रा. डॉ. नितिन चांगोले, प्रा. डॉ. उमेश कडू, प्रमोद धांडे, विशाल अढाउ, प्रफुल्ल धवले, अरुण रामेकर, बबलू वारेकर, प्रतीक खुरद, ऋतुराज खडतकर ने अथक प्रयास किए.