अमरावती

कोरोना योध्दाओं का किया गया सम्मान

समाजवादी पार्टी का उपक्रम

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४कोरोना महामारी के दौर में अपनी जान की परवाह न करते हुए चिकित्सक और अस्पताल के कर्मचारियों ने काम किया है. चिकित्सक, नर्सेस और अस्पताल के कर्मचारी यह सही मायनों में कोरोना योध्दा है. इन कोरोना योध्दाओं का सम्मान समाजवादी पार्टी की ओर से किया गया.
अचलपुर कुटीर अस्पताल के कोविड अस्पताल में सेवा देने वाले कोरोना योध्दाओं का समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने सत्कार किया. जिलाध्यक्ष सलीम जावेद खान, शहर अध्यक्ष इमरान खान के हाथों नोडल ऑफिसर डॉ.जाकीर, डॉ.विक्रांत चिखले, डॉ.मिराज अली का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इसके अलावा डॉ.मनीष नरवाडे, डॉ.सावलकर, डॉ.हर्ले, डॉ.जावेद, डॉ.शाहीद अजर, डॉ.कमलेश बारंगे, डॉ.संदेश तायडे, तातेराव वाघनगवे, आकाश साबले, पल्लवी ठाकरे, पुजा इंगले, मंगल राठोड, पराग हनतोडकर, सुनंदा जावरकर, सागर आगरकर, अतुल वाडेकर, एस.एस.वानखडे, सबा बुशर, महादेव येवले, रोशन साबले, छाया इंगले, नेहा गायकवाड, प्रीति शिरसाट, लीना ठाकरे, किरण ब्राम्हणे, राधिका कानकिरण, महिमा नवगिरे, सचिन धाने,सुरेंद्र दामोदरे, गजानन तायडे, अजिंक्य धाकुलकर, शुभम गवई, नरेश तारेकर, मनोज धानोरकर, लखन इंगले, गौतम वानखडे, मनोज आंबेकर, नरेंद्र दामोदरे, अनिकेत तायडे, अजिंक्य चव्हाण, अभिषेक दाभाडे, मो.शाहीत, गौतम तायडे, उमेश डाहे, गौरव कल्पते, शुभम अरबट, शेख रिझवान, देवेंद्र घुलक्ष्ये, अतुल इंगले का भी सम्मान किया गया. इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के महासचिव तनवीर मिर्जा, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद शकील, वहीद खान, मोहम्मद जाकीर आदि मौजूद थे.

Back to top button