जिला अस्पतालों में कार्यरत कोरोना योद्धाओं को तत्काल वेतन दिया जाए
भाजपा जिला अध्यक्ष निवेदिता चौधरी की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – जिला परिषद अंतर्गत आने वाले आयुर्वेेदिक अस्पतालों में कार्यरत वैद्यकीय अधिकारी व अर्धवैद्यकीय कर्मचारियों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. यह सभी कोरोना योद्धा बनकर अपनी सेवाओं में डटे हुए है. इन्हें तत्काल वेतन दिए जाने की मांग भाजपा की जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी ने की है.उन्होंने जिप के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से मांग की. मांग करते हुए कहा कि कोरोना काल में डॉक्टर कोरोना योद्धा बनकर अपना कर्तव्य निभा रहे है लोगों की जान बचा रहे है.
इन कोरोना योद्धाओं को प्रशासन की लेट लतीफ के कारण समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिससे उन पर आर्थिक संकट छा रहा है. इसके पूर्व इन डॉक्टरों को नियमित वेतन दिया जाता था. किंतु पिछले सात महीनों से यह सभी कोरोना योद्धा वेतन से वंचित है. इन वंचित डॉक्टर व कर्मचारियों को सात दिनों के भीतर वेतन दिया जाए अन्यथा जिला परिषद में आंदोलन किए जाने की भी चेतावनी भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्षा निवेदिता चौधरी द्वारा जिला परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की गई.