अमरावतीमहाराष्ट्रविदर्भ

कोरोना योद्धा ठीक होकर सेवा में हुए शामिल

पंजाबराव देशमुख अस्पताल के १६ डॅाक्टर व कर्मचारियों को हुआ था कोरोना का संक्रमण

प्रतिनिधि/दि.२१
अमरावती-श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव उपाख्य भाऊसाहब देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व अस्पताल के १६ डॅाक्टर्स व कर्मचारियों को कोरोना का संक्रमण हुआ था. इनमें से कुछ डॉक्टर व कर्मचारी ठीक होकर अस्पताल में सेवा देने के लिए सोमवार से शामिल हुए और अपनी सेवाओं में जुट गए है. कोरोना महामारी से ठीक होने वाले डॉ. पूजा बडगुजर, डॉ. कपील राठी, विलास कदम, धीरज गायकवाड, अमोल वानखडे का सत्कार जिलाधिकारी शैलेश नवाल के हाथों गुलाब का फुल देकर किया गया. इस अवसर पर जिलाशल्य चिकित्सक डॉ.श्यामसुंदर निकम, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पद्माकर सोमवंशी, वैद्यकीय अधीक्षक तथा नोडल अधिकारी डॉ. दिंगबर धुमाले, डॉ. के.वाय विल्हेकर, डॉ. पुष्पा जुनघरे, डॉ. प्रमोद भिसे, डॉ. गणेश पुंडकर, डॅा. सुनील लवहाले, डॉ. अतुल आलसी, डॉ.मुक्ता देशमुख, डॅा. अंनत कालपांडे, डॉ. डी.ए. आडतीया मौजूद थे. इस समय जिलाधिकारी ने डॉ. पूजा व डॉ. कपील व अस्पताल में भर्ती रहते समय आने वाले अनुभवों, मिलने वाले सुविधाएं, भेाजन की गुणवत्ता व स्वच्छता के बारे में जानकारी हासिल की. डॉ. पूजा व डॉ. कपील ने बताया कि, कोरोना पॉजीटिव होने की बात पता चलने पर मन में भय निर्माण हो गया था. लेकिन कोविड वार्ड में दिए गए उपचार व उपलब्ध सुविधाओं से भय कम हुआ है. और हम शीघ्र ठीक हुए है. मनोधैर्य बढने से मरीजों की सेवा में पुन: ड्यूटी में शामिल हुए है. डॉ.पंजाबराव देशमुख स्मृति वैद्यकीय महाविद्यालय व कोविड अस्पताल में मरीजों को बेहतरीन सेवाएं देने पर जिलाधिकारी ने संतोष जताया. संचालन व आभार किशोर इंगले ने किया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button