कोरोना से लडने जिले के सभी विधायकों ने दी २०-२० लाख रूपयों की निधी
आवश्यक यंत्रसामग्री व साहित्य खरीदने स्थानीय विकास निधी से दी गई रक्कम
प्रतिनिधि/दि.१६ अमरावती-कोरोना के चलते उपजे हालात को ध्यान में रखते हुए अमरावती जिले से विधान सभा व विधान परिषद पर निर्वाचित सभी विधायकों ने कोरोना प्रतिबंधात्मक साहित्य व आवश्यक यंत्रसामग्री खरीदने हेतु प्रशासन को अपने विधायक निधी से २०-२० लाख रूपयों की निधी उपलब्ध करायी है. बता दें कि, राज्य सरकार ने कोविड-१९ यानी कोरोना वायरस पर किये जा रहे प्रतिबंधात्मक कामों के लिए विधायक निधी से ५० लाख रूपयों तक की निधी उपलब्ध कराने हेतु सभी विधायकों को मान्यता प्रदान की है. साथ ही विधायकों की ओर से स्थानीय विकास कार्यक्रम से वैद्यकीय यंत्रसामग्री हेतु निधी की सिफारिश करने पर जिलाधिकारी द्वारा उसे मान्यता प्रदान करने का निर्देश सरकार की ओर से जारी किया गया था. जिसके चलते जिले के सभी विधायकों ने जिला स्वास्थ प्रशासन को आवश्यक यंत्रसामग्री व कोरोना प्रतिबंधात्मक साहित्य खरीदने हेतु अपनी विधायक निधी से २०-२० लाख रूपये की रकम उपलब्ध करवायी है. इस रकम से इन्फ्रारेट थर्मामीटर, कोरोना टेस्टिंग किटस्, आयसीयू वेंटिलेटर, पीपीई किटस्, आयसोलेशन वॉर्ड, कोरोंटाईन व्यवस्था तथा वैद्यकीय कर्मचारियों के लिए मास्क, ग्लोब्ज, सैनिटाईजर तथा अन्य आवश्यक साहित्य की खरीदी की जा सकेगी. जिला नियोजन विभाग ने विधायकों से प्राप्त निधी को आवश्यक यंत्रसामग्री व खरीदी के लिए जिला शल्य चिकित्सक व जिला स्वास्थ अधिकारी के सुपुर्द कर दिया है.
हर एक विधायक की निधी से मिले २०-२० लाख रूपये कोरोना के मद्देनजर आवश्यक यंत्रसामग्री खरीदने हेतु निधी उपलब्ध कराने को मान्यता मिलने के बाद जिले के सभी विधायकों ने २०-२० लाख रूपयों की निधी उपलब्ध करायी है. यह निधी उपलब्ध होते ही इसे जिला शल्य चिकित्सक व जिला स्वास्थ अधिकारी के सुपुर्द कर दिया गया है. अब इन दोनों अधिकारियों द्वारा कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायोें के लिए आवश्यक सामग्री व साहित्य की इस निधी के जरिये खरीदी की जायेगी. – वर्षा भाकरे जिला नियोजन अधिकारी, अमरावती.