अमरावतीविदर्भ

सेंट्रल जेल में भी कोरोना का कहर

(amravati jail)कल ९ कैदियोें की रिपोर्ट आयी पॉजीटिव

अब तक ३४ कैदी हो चुके संक्रमित

प्रतिनिधि/दि.१८

अमरावती – इस समय जहां शहर के सभी रिहायशी इलाकों में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, वहीं अब अमरावती का केंद्रीय कारागार भी इस संक्रमण की चपेट में आ गया है. गत रोज अमरावती सेंट्रल जेल में बंद ९ कैदियों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है और अब सेंट्रल जेल से कोरोना संक्रमित पाये जानेवाले कैदियोें की संख्या बढकर ३४ हो गयी है. जिसके चलते अब कारागार प्रशासन के भी पसीने छूटने लगे है. बता दें कि, अमरावती सेंट्रल जेल में कैदियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए यहां कैदियों की भीड कम करने हेतु कई कैदियों को पैरोल पर रिहा किया गया है. साथ ही कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों के तहत कच्चे यानी विचाराधीन कैदियों को डॉ. भिवापूरकर अंध विद्यालय में अस्थायी जेल बनाकर वहां शिफ्ट किया गया है. साथ ही सेंट्रल जेल में सोशल डिस्टंसिंग के नियमों को कडाई के साथ लागू करते हुए यहां पर लाये जानेवाले हर एक कैदी की कडी वैद्यकीय जांच की जा रही है तथा नये व पुराने कैदियों को एक-दूसरे से अलग-अलग रखा जा रहा है. इसके अलावा कैदियों को अदालत में प्रत्यक्ष पेश करने की बजाय उनकी ऑनलाईन पेशी हो रही है. लेकिन इन तमाम उपायों के बावजूद भी कोरोना ने सेंट्रल जेल की मजबूत दीवारों को भेदकर जेल परिसर में प्रवेश कर लिया. जिसके चलते दो पूर्व यहां पर एक कैदी की कोरोना संक्रमित होने की वजह से मौत हुई. वहीं २४ कैदी एकसाथ कोरोना पॉजीटिव पाये गये. वहीं अब सोमवार को भी ९ कैदियोें की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है. ऐसे में जहां एक ओर जेल प्रशासन के पसीने छूटने लगे है, वहीं जेल में बंद कैदियों में घबराहट का आलम है, क्योंकि यहां पर कई कैदियों की आयु ५० वर्ष से अधिक है और वे विभिन्न बीमारियों से पीडित है. ऐसे में यदि ये कैदी कोरोना संक्रमण की चेपट में आते है, तो प्रशासन के लिए काफी मुश्किल हालात पैदा हो जायेंगे.

Back to top button