अमरावती

कोरोना का असर रेल्वे स्थानक पर सन्नाटा

यात्री टाल रहे प्रवास करना

बडनेरा/दि.21 – कोरोना महामारी का असर अब रेल्वे स्थानक पर भी देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढते प्रादुर्भाव के चलते यात्रियों ने रेल यात्रा करना टाल दिया है. लंबी दूरी की गाडियों में यात्रियों की संख्या भी कम ही दिखाई दे रही है तो कुछ रेल गाडियां रद्द भी कर दी गई है. कोरोना के प्रादुर्भाव के कारण बडनेरा रेल्वे स्टेशन परिसर पुन: एक बार फिर सूना दिखाई दे रहा है.
कोरोना ने संपूर्ण राज्य भर में कहर मचा रखा है. राज्य सरकार द्बारा 14 अप्रैल से संचारबंदी लागू कर दी गई थी. इस दौरान दूसरे राज्यों से जिले में आने वाले कामगार उनके गृह जिलों में वापस जा रहे है. लंबी दूरी की गीताजंली एक्सप्रेस, नवजीवन एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वर एक्प्रेस, आजाद हिंद, हावडा मेल, गांधीधाम-पुरी आदि अन्य राज्यों की ओर जाने वाली गाडियों में भीड दिखाई देती है. किंतु राज्य में प्रमुख रुप से अमरावती- मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस, अमरावती-पुणे इन रेल गाडियों में यात्री नजर नही आ रहे.
विदर्भ के यात्री मुंबई-पुणे की ओर जाना टाल रहे है. वहीं बाहर के यात्री भी यहां नहीं आने के कारण गाडियां खाली नजर आ रही है. बढते कोरोना संक्रमण का प्रभाव राज्य की रेल गाडियों पर हुआ है. काचीपुडा-नरखेड व अमरावती-सूरत इन रेलगाडियों में कुछ गिने चुने ही यात्री दिखाई दे रहे है. बडनेरा रेल्वे स्टेशन से बडी संख्या में अन्य रेल गाडियां भी दौडती है. काफी संख्या में यात्री यहां से यात्रा करते है. किंतु पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना संक्रमण काफी बढ गया है. संक्रमण के चलते यात्री यात्रा करना टाल रहे है.

बडनेरा रेल्वे स्थानक पर फिर सन्नाटा

पिछले एक माह से कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है जिससे नागरिक त्रस्त हो चुके है. दिपावली के बाद पहली कोरोना लहर का प्रभाव समाप्त हुआ था जिसमें रेल गाडियों में भीड बढ गई थी. किंतु अब पिछले माह से दूसरी लहर आने के पश्चात बडनेरा रेल्वे स्टेशन से रेलगाडियां खाली दौड रही है. एक बार फिर बडनेरा रेल्वे स्टेशन पर सन्नाटा दिखाई दे रहा है. कब संक्रमण कम हो और यात्री यात्रा कर सके सभी यात्री इसी प्रतीक्षा में है.

Back to top button