अमरावती/दि.17 – इस समय समूचे संभाग पर कोरोना की महामारी कहर बनकर टूट रही है. विगत 24 घंटे के दौरान संभाग के पांचों जिलों में 51 मौतें हुई है. जिसमें सर्वाधिक 26 मौतें यवतमाल जिले में हुई. वहीं अमरावती जिले में 8 संक्रमितों ने दम तोडा. जिसमें से 5 मरीज बाहरी जिलों से यहां पर इलाज के लिए आये थे. इसके अलावा अकोला में 6, वाशिम में 5 तथा बुलडाणा में 4 कोविड संक्रमितों की मौत हुई है. एक ही दिन के दौरान संभाग में 51 मौतें होने से स्वास्थ्य विभाग भी दहल गया है.
गत रोज संभाग में 4 हजार 74 नये संक्रमित मरीज भी पाये गये. जिसमें सर्वाधिक 1 हजार 237 मरीज यवतमाल जिले में ही पाये गये. जहां पर गत रोज सर्वाधिक 26 मौतें हुई, वहीं यवतमाल के बाद बुलडाणा जिला अब बडी तेजी से हॉटस्पॉट बन रहा है. जहां पर गत रोज 1 हजार 140 मरीज पाये गये है. इसके अलावा अमरावती में 680, वाशिम में 569 तथा अकोला में 448 मरीज पाये गये है. इन दिनों संभाग के लगभग सभी जिलों में संक्रमितों और कोविड मौतों के आंकडे लगातार बढ रहे है. जिसकी वजह से कर्फ्यू व लॉकडाउन जैसे उपाय भी धरे के धरे पडे है.
संभाग में जिलानिहाय स्थिति
जिला नये संक्रमित मौतें
यवतमाल 1,237 26
बुलडाणा 1,140 04
अमरावती 680 08
वाशिम 569 05
अकोला 448 06
कुल 4,074 51
विदर्भ में 17 हजार से अधिक नये मरीज
वहीं गत रोज समूचे विदर्भ में एक दिन के दौरान 17 हजार 289 नये संक्रमित मरीज पाये गये. इसके साथ ही अब कुल संक्रमितों की संख्या 6 लाख 43 हजार 984 हो गये है. जिसमें से 5 लाख 12 हजार 81 मरीज इलाज पश्चात कोविड मुक्त हो गये. वहीं 10 हजार 918 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिनोंदिन कोविड संक्रमित मरीजों की लगातार बढती संख्या प्रशासन के लिए अब बडी चुनौती साबित हो रही है और संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु किये जा रहे तमाम उपाय अपर्याप्त व नाकाम साबित होते दिखाई दे रहे है.
विदर्भ में संक्रमितों की जिलानिहाय संख्या
जिला कुल संक्रमित कोविड मुक्त मौतें
नागपुर 3,09,043 2,38,599 6,109
अमरावती 55,177 50,261 752
यवतमाल 38,529 32,696 886
अकोला 32,619 28,019 545
बुलडाणा 49,996 43,693 322
वाशिम 21,174 17,579 221
वर्धा 25,262 20,949 526
भंडारा 35,115 21,993 510
गोंदिया 23,996 17,489 310
गडचिरोली 14,019 11,249 185
चंद्रपुर 39,054 29,554 552
कुल 6,43,984 5,12,081 10,918