चांदुर बाजार/दि.१२ – कोरोना के बारे में भ्रम की स्थिति निर्माण करने वाली वीडियो तैयार कर वायरल करने के मामले में शिरजगांव कसबा पुलिस के खिलाफ एक व्यक्ति ने अपराध दर्ज किया है.शिरजगांव कसबा में कोरोना के मरीजों की संख्या बढने के कारण जांच की गई थी. इस समय रोहित पोकले समेत अन्य कुछ नागरिक पॉजिटीव आने के कारण उन्हें चांदुर बाजार के कोविड सेंटर व पीडीएमसी में ले जाया गया था. मगर रोहित समेत अन्य लोगों की वीडियो वायरल की गई थी.
वॉटस्एप ग्रुप पर वायरल
रोहित पोकले व अन्य लोगों के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के वॉटस्एप ग्रुप माझा गांव विकास समिति-१ पर वायरल किया. उस वीडियो में कोरोना बीमारी नहीं, आप को गुमराह किया जा रहा है, अपने काम नियमित शुरु रखे, ऐसे अन्य कॉमेंटस् कर नागरिकों में बीमारी को लेकर भ्रम का वातावरण तैयार किया गया. इसके कारण कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने में स्थानीय प्रशासन नाकाम हुआ,ऐसी शिकायत पालक अधिकारी ने शिरजगांव कसबा पुलिस थाने में दी. इसके आधार पर रोहित गणेश पोकले व अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.
वीडियो की जांच शुरु
पालक अधिकारी की शिकायत पर रोहित पोकले समेत अन्य लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. वायरल किया गया वीडियो कहा और कब बनाया गया, इसकी जानकारी तहकीकात के बाद पता चलेगी, पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.
– गोपाल उपाध्याय, थानेदार शिरजगांव कसबा.