अमरावती

ग्रामीण में कोरोना की रफ्तार साढे तीन हजार के पार

कुल संक्रमितों की संख्या हुई ३ हजार ६५१

  • अब तक १२४ की मौत, १९४२ को मिला डिस्चार्ज

  • १५८५ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का चल रहा इलाज

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२६ – इन दिनों अमरावती मनपा यानी शहरी क्षेत्र में कोरोना की रफ्तार कुछ हद तक सुस्त हुई है. वहीं दूसरी ओर जिले के तहसील एवं ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है. इस समय तक जिले के ग्रामीण इलाकों में ३ हजार ६५१ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें से १२४ मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं इस वक्त १ हजार ५८५ एक्टिव पॉजीटिव मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके अलावा १ हजार ९४२ मरीज कोरोना मुक्त होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज प्राप्त करते हुए अपने घर लौट चुके है. जिले के कई ग्रामीण इलाके कोरोना संक्रमण के लिहाज से लगातार हॉटस्पॉट बने हुए है. इस समय तक परतवाडा-अचलपुर में ४९४, आदिवासी बहुल धारणी में ११६, चांदूर बाजार में ११६, अंजनगांव सूर्जी में २८२, दर्यापुर में २५२, चांदूर रेल्वे में २२७, तिवसा में १६२, धामणगांव रेल्वे में १२९, मोर्शी में १९८, वरूड में २४२, आसेगांव में १०३, शिरखेड में १०५, बेनोडा में १०४ तथा नांदगांव खंडेश्वर में १२३ कोरोना संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. वहीं चिखलदरा में ७३, ब्राह्मणवाडा में ३५, पथ्रोट में ९१, रहिमापुर में ७२, येवदा में ४४, खल्लार में ९७,कुèहा में ६९, तलेगांव में ४५, मंगरूल दस्तगीर में २०, शेंदूजरनाघाट में ७०, खोलापुर में ६७, माहुली में ९८, लोणी में ६५ तथा मंगरूलचवाला में ३१ लोग कोरोना संक्रमित पाये जा चुके है. जिले के ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ रही संख्या को qचताजनक कहा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button