
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२८ – कोरोना योद्धा सत्यप्रकाश गुप्ता जरुरतमंद लोगों की सहायता किए जाने पर सत्कार किया गया. गणोरकर मठ के संचालक दिलीप बाबू गणोरकर तथा राष्ट्रीय श्रीराम सेना के विदर्भ प्रांत महासचिव विरेन्द्र उपाध्याय द्बारा उन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. सत्यप्रकाश गुप्ता ने कोरोना काल में जरुरतमंद लोगों की सहायता कर उनकी समस्याएं सुलझायी थी. सत्यप्रकाश गुप्ता को समाजसेवा किए जाने पर अब तक 100 से अधिक प्रमाणपत्र प्राप्त हुए है.
सत्यप्रकाश गुप्ता को राज्यस्तरीय 10 पुरस्कारों सहित राष्ट्रीय स्तर के 6 तथा इंटरनेशनल दो अवार्डो से भी सम्मानित किया जा चुका है. इनता ही नहीं अमरावती आकाशवाणी पर भी गुप्ताजी का साक्षातकार प्रसारित हो चुका है. उनके नाम से भारतीय डाकविभाग अमरावती द्बारा डाक टिकट का भी प्रकाश किया गया है. 21 अप्रैल को रामनवमी के दिन आयडीडीओ 39,534 मॉयस्टेम डाक टिकट जारी किया गया है. सत्यप्रकाश गुप्ता को यह सम्मान प्राप्त होने पर मित्र परिवार द्बारा उन्हें शुभकामनाएं दी गई.