अमरावती

निगमायुक्त प्रशांत रोडे का व्यापारियों को आह्वान

ग्राहकों को नो मास्क, नो एन्ट्री

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२३ – निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने सभी नागरिकों को व व्यावसायियों को सूचित किया है कि कोई भी मास्क लगाए बैगर बाहर न निकले. व्यावसायियो ने भी मास्क रहने वाले ग्राहकों को वस्तु दें, नागरिकों ने जो दुकानदार मास्क लगायेंगे उनकी ही दुकान से वस्तु खरीदें और हर दुकान पर ‘नो मास्क, नो एन्ट्री’ का बोर्ड लगाए. मनपा आयुक्त के कक्ष में हुई बैठक में यह सूचना जोन व्दारा हर व्यावसायिक को व नागरिकों को देने की सूचना दी गई है. हर व्यावसायिक ने अपनी टेस्ट कर लेने तथा जिस क्षेत्र में मरीज निकल रहे है उस क्षेत्र की टेस्ट का प्रमाण ज्यादा से ज्यादा करने के निर्देश मनपा आयुक्त ने इस समय दिये.
हर कर्मचारी ने टीकाकरण कर लेने व इस तरह की रिपोर्ट विभाग प्रमुख को पेश करने के निर्देश इस समय आयुक्त ने दी. इसके बाद आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट पर जोर दिया जाएगा. कोरोना के कही पर भी लक्षण पाये गए अथवा बाधित व्यक्ति के संपर्क में आये हुए मनपा क्षेत्र के नागरिकों ने आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट कर लेने, मास्क लगाने, सुरक्षित दुरी रखने, लगातार हाथ धोने यह अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है. वह सभी ने निभाने के लिए ‘मी जबाबदार’ यह मुहिम शुरु कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button