अमरावती

यातायात व्यवस्था से निगमायुक्त नाराज

प्रमुख चौराहों, स्कूलों के लिए किया जाएगा नियोजन

अमरावती/ दि.1– महानगर पालिका अंतर्गत सडकों की हालत, यातायात में निर्माण हो रही बाधाएं, स्कूलों के सामने होने वाली भीड को लेकर निगमायुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर ने नाराजी जताई है. उन्होंने कहा है कि, अब शहर की सडकों पर जहां जरुरत है, वहां पर यातयात बुथ, जेब्रा क्रासिंग व पट्टे मारना, स्कूलों के खुलने व छुटने के वक्त वन वे यातायात का संचालन व यातायात में बाधा बनने वाले अवैध बोर्ड हटाने के कामों को प्रधानता दी जाएगी.
शहर के अनियंत्रित यातायात के साथ ही आधे रास्ते तक हॉकर्स व्दारा बडे पैमाने में अतिक्रमण प्रमुख जटील समस्या है. इसके लिए हॉकर्स का नियोजन करना काफी जरुरी है. वर्तमान में महानगर पालिका व्दारा हॉकर्स व नो हॉकर्स जोन की प्रक्रिया शुरु की है, लेकिन वर्षों से शुरु यह प्रक्रिया जल्द पूरा हो तो ही वह प्रस्तावित नियोजन काम में आ सकता है. इस वजह से सबसे पहले हॉकर्स जोन की घोषणा होना बहुत जरुरी है. वर्तमान में शहर यातायात नियोजन के नाम पर केवल कुछ प्रमुख चौराहों पर पुलिस बंदोबस्त दिखाई देता है. इसके कारण अनियंत्रित यातायात में किसी तरह का सुधार नहीं हो रहा है. इस वजह से अनियंत्रित यातायात में कोई सुधार नहीं हो रहा है. इसलिए अब सडक सुरक्षा नियमों का पालन कराने के लिए पहले सडकों व यातायात सिग्नलों को अपडेट किया जाएगा. हर प्रमुख सडक व चौराहों पर रास्ता दुभाजक व यातायात बुथ अपडेट कराये जायेंगे. फिलहाल जो यातायात बुथ है, उनका काफी बुरा हाल है. जहां जरुरत है, वहां भी स्थापित करने का मानस निगमायुक्त ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button