अमरावतीमहाराष्ट्र

निगमायुक्त द्वारा ई-कार्यालय प्रणाली व कबाड साहित्य का जायजा

जोन - 2 के अधिकारी रहे उपस्थित

अमरावती/दि.3– निगमायुक्त सचिन कलंत्रे ने शुक्रवार को मध्य जोन कार्यालय को भेंट देकर ई-कार्याळय प्रणाली व गोदाम में रखे कबाड साहित्य का जायजा किया. इस जायजा के दौरान आयुक्त ने मध्य जोन कार्यालय में ई-ऑफिस प्रणाली बाबत जानकारी ली. इस प्रणाली के जरिए किस तरीकेसे काम किया जाता है, इस बाबत जानकारी मध्य जोन कर्मचारियों से ली. इस अवसर पर आयुक्त के साथ मध्य जोन कर्मचारियों द्वारा ई-ऑफिस प्रणाली का प्रात्यक्षिक किया गया.
मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे ने कहा कि मनपा क्षेत्र में ई-कार्यालय प्रणाली का प्रभावी अमल करने के लिए मनपा स्तर पर कार्यालय में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों को ई-कार्यालय प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशासकीय कामकाज जल्द होने के मकसद से प्रशासन द्वारा यह प्रणाली शुरू की गई है. इस प्रणाली के कारण तेजी से काम होंगे, नागरिकों की शिकायत तत्काल संबंधित अधिकारी तक पहुंचेंगी, ऐसाआयुक्त कलंत्रे ने कहा. साथ ही विकास काम की फाईल अब अधिकारी के टेबल तक पहुंचाने की बजाए सीधे ई-प्रणाली के माध्यम से संबंधित अधिकारी तक पहुंचेगी, ऐसा भी आयुक्त ने कहा. अमरावती मनपा अंतर्गत विविध विभाग में निरुपयोगी वस्तु मध्य जोन नं. 2 राजापेठ के बाजू में रखी गई है. इस कबाड साहित्य का भी निगमायुक्त ने जायजा किया. साहित्य बराबर लगाया गया है अथवा यह भी आयुक्त सचिन कलंत्रे ने देखा. इस जायजे के दौरान सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, उपअभियंता प्रमोद इंगोले, दिनेश हंबर्डे, मंगेश कडू, अभियंता लक्ष्मण पावडे, सहायक क्षेत्रीय अधिकारी नर्मदा चव्हाण और मध्य जोन के कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Back to top button