अमरावती/दि.1 – मनपा क्षेत्र अंतर्गत गर्मी के मौसम दौरान होने वाली संभावित जलकिल्लत को देखते हुए की जाने वाली पूर्व तैयारियों का जायजा लेने हेतु मनपा आयुक्त व प्रशासक डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने विगत 29 मार्च को अपने कक्ष में अपने अधिनस्थ अधिकारियों की बैठक बुलाई. जिसमें संभावित जलकिल्लत के मद्देनजर किए जाने वाले सभी कामों के बारे में आयुक्त आष्टीकर ने आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए.
इस बैठक में उपायुक्त (प्रशासन) डॉ. मेघना वासनकर, उपायुक्त (सामान्य) डॉ. सीमा नैताम, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, श्रीरंग तायडे, तौसिफ काजी, सिस्टीम मैनेजर अमित डेंगरे, कार्यकारी अभियंता-1 रविंद्र पवार, कार्यकारी अभियंता-2 मधुकर राउत, उप अभियंता भास्कर तिरपूडे, जयंत कालमेघ, आशिष अवसरे, कार्यशाला अभियंता स्वप्निल जसवंते सहित मुख्य अग्निशमन अधिकारी व सहायक अभियंता (जलापूर्ति) उपस्थित थे. इस बैठक दौरान आयुक्त आष्टीकर ने अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी, सार्वजनिक व निजी कुओं का सर्वेक्षण करने के साथ ही कुओं की सफाई करने के संदर्भ में निर्देश जारी किए. ताकि कुओं के पानी को पीने योग्य बनाया जा सके. साथ ही सभी हैंडपंपों व बोअरवेल को भी दुरुस्त करने एवं उनमें डोजर डालकर पानी को पीने योग्य बनाने का भी निर्देश आयुक्त आष्टीकर ने दिया. इसके अलावा वडाली तालाब, छत्री तालाब एवं झिरी तालाब में पानी का बाष्पीभवन नियंत्रित करने हेतु पानी पर दवाई का स्तर डालने की कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए आयुक्त आष्टीकर ने मनपा के पास उपलब्ध टैंकरों की भी जानकारी ली. इसके अलावा पानी के समूचित इस्तेमाल एवं पानी की बचत करने के संदर्भ में नागरिकों को जागृत किया जाएगा.