अमरावती

महाराष्ट्र दिवस पर मनपा प्रागंण में निगमायुक्त ने किया ध्वजारोहण

मनपा में महाराष्ट्र राज्य स्थपना का 63वां वर्धापन दिन मनाया गया

अमरावती/दि.1- मनपा में महाराष्ट्र स्थापना का 63वां वर्धापन दिन मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हाथों ध्वजारोहण कर मनाया गया. सोमवार 1 मई को मनपा प्रागंण में किया यह ध्वजारोहरण कार्यक्रम सुबह 7.15 बजे संपन्न हुआ. इस अवसर पर मनपा आयुक्त ने महाराष्ट्र दिन के वर्धापन दिन की अमरावती की जनता व उपस्थितों को शुभेच्छा दी.
महाराष्ट्र शासन व्दारा आयोजित शहर सौंदर्यीकरण व स्वच्छता स्पर्धा 2022 में ‘ड’ श्रेणी मनपा गुट से उल्लेखनीय कार्य करने पर अमरावती मनपा को द्बितीय क्रमांक से गौरान्वित किया गया है. अमरावती मनपा को ‘ड’ श्रेणी मनपा में राज्य में द्बितीय स्थान का प्रशस्तीपत्र और 10 करोड रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया. माझी वसुंधरा अंतर्गत अमृत गट में विभागस्तर पर अमरावती विभाग में उत्कृष्ट काम किया गया है. इसके लिए ‘माझी वसुंधरा 2.0 अवार्ड-2022’ मनपा को मिला है. ‘स्वच्छ वायु’ सर्वेक्षण में देश में अमरावती का तीसरा नंबर आया है. मनपा को शासनस्तर पर तीन बडे पुरस्कार मिलने से संपूर्ण देश में अमरावती मनपा की अगल पहचान निर्माण हुई है. अमरावती मनपा की इस सफलता में अधिकारी व कर्मचारियों का अमूल्य योगदान रहा है. मनपा की तरफ से अनेक उपक्रम चलाए गए हैं. इसमें शहरवासी मनपा को सहयोग कर रहे हैं. मनपा के प्रशासक के रुप में मनपा के नए काम शुरु है. इसमें विविध विकास काम करने का प्रयोजन किया गया है. इसके लिए शहरवासी मनपा का सहयोग करेंगे. ‘स्वच्छ अमरावती, सुंदर अमरावती’, ‘विकसनशील अमरावती’ संकल्पना चलाई जा रही है.
विभागीय क्रीडा महोत्सव में प्रशंसनीय कार्य करने पर आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने सोनल कालमेघ, प्रीति पाटिल, शिखा बनसोड, रुपाली निचड, ज्योति मदने, वनिता सावरकर, वनमाला भास्कर, चेतना बोंडे, प्रणाली केवते, प्रियंका हंबर्डे, प्रीति खोडे, मनीषा गावनर को सम्मानपत्र देकर गौरान्वित किया.
इस अवसर पर राष्ट्रगीत व राज्यगीत कार्यक्रम का संगीतमय प्रस्तुतिकरण करने पर आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हाथों नंदकिशोर पाटिल, कल्पना इंगले, राहुल इंगले, लता रत्नपारखी, कृष्णा रत्नपारखी, अजय घोडेस्वार, जान्हवी खंडारे को सम्मानपत्र प्रदान किया गया. इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यक्रम सूत्र संचालन पुरस्कार-2023 अंतर्गत आयुक्त के हाथों सत्कारमूर्ति मुख्याध्यापक एम.बी. सोनोने का सम्मानचिन्ह देकर तथा उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार-2023 अंतर्गत शिक्षक विजयकुमार खंडारे को सम्मानचिन्ह व सम्मानपत्र देकर गौरान्वित किया गया. महाराष्ट्र राज्यगीत विजयकुमार खंडारे, कृष्णा रत्नपारखी, अजय घोडेस्वार, राहुल इंगले, नंदकिशोर पाटिल, लता रत्नपारखी, कल्पना इंगले, जान्हवी खंडारे, आदित्य इंगले, आराध्य खंडारे ने प्रस्तुत किया. मनपा मराठी माध्यमिक छात्रों की शाला वडरपुरा के विद्यार्थियों के बैंड पथक ने इस मौके पर राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन एन.बी. सोनोवने तथा विजय खंडारे ने किया. इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. सीमा नैताम, शहर अभियंता इकबाल खान, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसतकर, लीना अकोलकर, नगर सचिव मदन तांबेकर, मुख्य लेखाधिकारी प्रवीण इंगोले, पी.यू. वानखडे, उपअभियंता श्यामकांत टोपरे, प्रमोद इंगोले, भास्कर तिरपुरे, अजय विंचुरकर, आशीष अवसरे, अनंत जोशी, डॉ. विजय मोटघरे समेत अधिकारी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button