प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों का निगमायुक्त ने किया मुआयना
मौजा म्हसला में 60 ईमारत का निर्माण कार्य पूर्ण
अमरावती/ दि.24– महापालिका आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने आज शुक्रवार को मौजा म्हसला स्थित प्रधान मंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माण किये गए 60 ईमारतों के घरों का मुआयना किया. इस दौरे के समय अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड, तकनीकी सलाहकार जीवन सरदार, प्रधानमंत्री आवास योजना के उपअभियंता सुनील चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर उपस्थित थे.
मौजे म्हसला सर्वे क्रमांक 21/फ में 60 ईमारत का निर्माण कार्य पूरा हुआ है. वर्षभर पूर्व ही वह ईमारत लाभार्थियों को वितरित की गई. सर्वे क्रमांक 22 के 96 ईमारत का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है और उसे जल्द ही वितरित करने की सूचना इस समय निगमायुक्त ने दी. जिस जगह लाभार्थियों को घर मिले है, उन्हें जल्द ही उस घर में रहने को मिलेगा, ऐसा निगमायुक्त ने कहा. मौजा म्हसला व नवसारी के भूखंड पर ईमारत का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से काम के नियोजन व काम पूरा करने में आने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की गई. ईमारत का निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के लिए सूचना दी गई. इसी तरह शुरु काम की गुणवत्ता पर भी समाधान व्यक्त किया. इस समय कई लाभार्थियों ने इस योजना के तहत घर मिलने पर समाधान व्यक्त करते हुए अपनी भावनाएं उपस्थितों के समक्ष रखी.