अमरावती

निगमायुक्त चौथी मंजिल के नए कक्ष में स्थानांतरित

पांच करोड लागत लगने का अनुमान

* कक्ष तक पहुंचने विशेष लिफ्ट का इंतजाम
अमरावती/ दि.13 – हमेशा किसी भी विकास कार्य के लिए तिजोरी खाली रहने का ढिंढोरा पिटनेवाली अमरावती मनपा ने आयुक्त के कक्ष को तैयार करने के लिए करोडो खर्च किए है. बताया जाता है कि मनपा आयुक्त के कक्ष को पांच करोड से भी अधिक लागत लगी है और वह तैयार होने के बाीद सोमवार को डॉ. प्रवीण आष्टीकर इस नए कक्ष में स्थानांतरित हो गए है. इस कक्ष को देखने पर लोगों की आंखे भौंचक्की रह जाती है.
मनपा प्रशासन ने कोरोनाकाल से चौथी मंजिल का काम शुरू किया था. साथ ही विभिन्न विभाग भी इसी मंजिल पर रहनेवाले है. अभी भी इस इमारत का निर्माणकार्य जारी है. शहर के विख्यात प्रशासकीय ठेकेदार जुजर सैफी द्वारा यह निर्माण किया जा रहा है. मनपा की स्थापना हुई तबसे आयुक्त कार्यालय राजकमल चौक स्थित मुख्यालय के दर्शनी भाग में था. मनपा प्रवेश द्वार से प्रवेश किया करने पर निगमायुक्त कार्यालय ही सामने दिखाई देता था. जो भी नागरिक मनपा में आते थे वह सीधे आयुक्त से ही मुलाकात किया करते थे और अपनी समस्या विषद करते थे. इसके अलावा मनपा का कांफ्रेन्स हॉल भी काफी छोटा था. पहले की नगरपालिका इमारत में ही आयुक्त कार्यालय था. इस इमारत के निर्माणकार्य का कार्यकाल भी काफी हो जाने से इसका कुछ हिस्सा शिकस्त होता जा रहा था. साथ ही आयुक्त कार्याळय अधिक विस्तारित करना समय की आवश्यकता थी. इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने मुख्यालय के एडीटीपी कार्यालय की जगह आयुक्त कार्याळय के लिए निश्चित की. इसके लिए योजना भी तैयार की गआ. साथ ही जनसंख्या के मुताबिक नगरसेवको की संख्या भी भी बढेंगी, इश बात को ध्यान में रखते हुए भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह का भी नूतनीकरण शुरू किया गया. नए सदस्य इस सभागृह में पहुंचने के पूर्व यह काम पूर्ण करने की सूचना आयुक्त ने राजेश आगरकर और ठेकेदार को दी है.
मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर सोमवार को इस प्रशस्त नई इमारत में स्थानांतरित हो गए है. साथ ही उनके सचिव व कार्यालयीन कर्मचारी भी स्थानांतरित हुए है. अनेको ने आयुक्त के कक्ष में पहुंचकर इस नए कक्ष में पहुंचकर आयुक्त का अभिनंदन किया. साथ ही विभाग प्रमुख की बैठक के पूर्व ठेकेदार जुजर सैफी को आयुक्त के हाथो सम्मानित किया गया. मनपा आयुक्त के इस नए कक्ष में अनेक आधुनिक सुविधा और पीओपी का काम जारी है. आयुक्त के चौछे मंजिल के कक्ष में पहुंचने के लिए लिफ्ट लगवाई गई है. हाल में इस लिफ्ट का इस्तेमाल केवल मनपा के अधिकारी ही कर सकते है. यह भी कहा जा रहा है कि मनपा के सभी विभाग इसी तरह से नूतनीकरण किए जानेवाले है.

निविदा पांच करोड की
मनपा आयुक्तालय के नूतनीकरण के लिए करीबन पांच करोड रुपए की निविदा प्रक्रिया की गई. डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने इस निर्माणकार्य के लिए सकारात्मक प्रयास किेए. कनिष्ठ अभियंता राजेश आगरकर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई और समयावधि के पूर्व आयुक्त का कार्यालय और कांन्फ्रेंस हॉल बनकर तैयार हो गया. जबकि सभागृह के विस्तारीकरण के लिए 6 जनवरी डेडलाईन दी गई है.

Related Articles

Back to top button