अमरावती

नगरसेविका के पति का मनपा में शराब पीकर हंगामा

फाईल पर जबरन हस्ताक्षर करने को कहा

अमरावती/दि.31 – स्थानीय चीचफैल परिसर की नगरसेविका के पति अभय उर्फ धनंजय भानुदास भुजाडे ने कल मनपा के बांधकाम विभाग में घुसकर शराब पीकर हंगामा किया. अभय भुजाडे ने बांधकाम विभाग के अभियंता रविंद्र पवार को नशे में अपने पास की फाईलों पर जबरन हस्ताक्षर करने के लिए कहा तथा जब अभियंता रविंद्र पवार ने हस्ताक्षर करने से इन्कार किया, तो फाईले फेंकी और आपने हस्ताक्षर नहीं किये, तो ऑफिस में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी. इसी तरह बांधकाम विभाग झोन 2 में सुहास नंदकिशोर चव्हाण ने भी इस्टीमेट पर अभी के अभी हस्ताक्षर नहीं किये तो देख लेने की धमकी दी और शासकीय काम में बाधा निर्माण की. इस समय उपायुक्त सुरेश पाटील बैठक में थे. उन्हें भी बाहर आ, तुझे मारे बगैर नहीं छोडूंगा, इस तरह की धमकी दी. शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने नगरसेविका के पति अभय भुजाडे के खिलाफ दफा 353, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है.

Back to top button