अमरावती

सही संवाद, वाद्य यंत्रों की तरह हमारी जिंदगी को संगीतमय बना देता है

सेंचुरियन लेडी जेसी व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

अमरावती-दि.25 अमरावती शहर का नवीनतम तथा अनुभवी अध्याय जेसी आई अमरावती सेंचुरियन द्बारा हाल ही में शहर के मध्य में स्थित होटल राईजीरा में सेंचुरियन लेडी जेसी (महिला समूह) हेतु पूर्ण दिवसीय व्यक्तिगत विकास प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था. अपनी अनूठी पहल के लिए सदैव जेसी आई अमरावती सेंचुरियन सभी को परिचित है. सेंचुरियन का छठवा साल है. जिसका शानदार नेतृत्व शहर के युवा दंतरोग विशेषज्ञ जेएफएम डॉ. आदित्य मार्कडेय बतौर अध्यक्ष और युवा व्यवसायी जेसी अनिरूध्द राठी सचिव कई अनूठे प्रकल्प कर रहे है. इसी कडी में अध्याय की 11 वीं सभा का आयोजन लेडी जेसी ( महिला समूह) हेतु कर गुजरात के हीरे की शहर से प्रोवि राष्ट्रीय प्रशिक्षिका जेसी स्वस्ति जोशी को आमंत्रित किया गया था. दिनभर चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में वाद या विवाद इस विषय को परिवार और समाज से जोडकर पति, पत्नी, सास, बहू,ननद, बहुजाई, सामाजिक संस्था का नेतृत्व और सदस्यों से वार्तालाप, व्यवसाय और ग्राहक आदि कई दैनिक जीवन में वाद विवाद से बचने के लिए विविध गतिविधियां उपस्थित सदस्यों द्बारा कई सरल उदाहरण देते हुए हंसी खेल के माहौल में वाद और विवाद से बचने के लिए कई महत्वपूर्ण युक्तियां साझा की और किसी भी संबंध को पूर्ण बनाने के लिए शब्दों का सही प्रयोग जरूरी है. सही संवाद, वाद्य यंत्रों की तरह हमारी जिंदगी को संगीतमय ध्वनियां वाला बना देता है. वहीं अगर सही संवाद ना हो और हर बात पे विवाद हो तो शादी शुदा जिंदगी हो या अन्य रिश्तोें में विवाद का कारण बन सकता है. यह समझाया. पूरे दिन चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता हेत प्रकल्प प्रमुख लेडी जेसी कशिश जेसवानी, लेडी जेसी तृप्ती राठी, लेडी जेसी कविता वाडकर ने अथक परिश्रम किए. अध्याय अध्यक्ष डॉ. आदित्य मार्कडेय, सचिव अनिरूध्द राठी, महिला समूह मार्गदर्शक लेडी जेसी शीतल राठी, सीमा सोमानी, सीए नीता झंवर, शीतल हेडा, अर्चना बजाज के मार्गदर्शन में प्रशिक्षिका का परिचय लेडी जेसी तृष्णा धनोडकर ने पढकर सभी को उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया. मंचासीन विशेष अतिथि लेडी जेसी तृष्णा धनोडकर ने पढकर सभी को उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया. मंचासीन विशेष अतिथि लेडी जेसी शीतल राठी ने सभी आयोजन को बधाई देते हुए सभी लेडी जेसी को आनेवाले जेसी सप्ताह में बढचढकर सहभाग लेकर सफल बनाने का आवाहन किया. सभा में भूतपूर्व अध्यक्ष एवं आंचल प्रशिक्षक जेसी डॉ. सागर धनोडकर, कार्यकारिणी सदस्य जेसी फणींद्र वाडकर, लेडी जेसी राखी बजाज, कंचन डेंबला, चैताली जवंजाल, शीतल हेडा, कविता वाडकर, अध्याय की प्रथम महिला डॉ. साहिली मार्कडेय, अर्चना बजाज, भाविका पुरस्वानी, शीतल राठी, सोनाली चोकडे, कशिश जस्वानी आदिस सदस्य उपस्थित थे. अंत में सभी महिला सदस्य द्बारा केक काटकर महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मूजी आजादी का अमृत महोत्सव तथा जन्मदिन मना रही भाभियों को बधाई दी. अतिथियो को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित कर सचिव अनिरूध्द राठी द्बारा आभार व्यक्त किया गया. ऐसी जानकारी अध्याय के प्रसिध्द प्रमुख जेसी मुुंधडा ने दी है.

Back to top button