अमरावतीमुख्य समाचार

दुराचारी हत्यारों को पकडकर फांसी दी जाये

प्रहार जनशक्ति ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.7- विगत 4 दिसंबर को अपने भाई के घर आयी महिला का शौच हेतु जाते समय पीछा करते हुए उसे एकांत में ले जाकर उसके साथ दुराचार किया गया. पश्चात उसकी गला दबाकर हत्या कर उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया. इस नृशंस घटना को अंजाम देनेवाले नराधमों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये और फास्टट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाते हुए ऐसे आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाये. इस आशय की मांग का ज्ञापन प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल को सौंपा गया.
एसपी बारगल को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि, लोणीटाकली गांव में घटित दुराचार व हत्या की इस घटना से प्रगतिशिल कहे जाते महाराष्ट्र के माथे पर कलंक लगा है और महिलाओं व युवतियों में एक बार फिर असुरक्षा की भावना घर कर रही ेहै. अत: इस मामले में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कडी से कडी सजा दिलाई जाये.
ज्ञापन सौंपते समय प्रहार जनशक्ति के शहर प्रमुख बंटी रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलु पाटील, उपशहर प्रमुख श्याम इंगले, युवक आघाडी शहराध्यक्ष श्याम कथे, महिला आघाडी शहराध्यक्ष प्रीति साहू सहित शेख अकबर, रावसाहब गोंडाणे, अभिजीत गोंडाणे, विक्रम जाधव, आकाश जगदाले, नंदू वानखडे, अजय तायडे, शेषराव घुले, सागर मोहोड, मनीष पवार, गोपाल जाधव, तन्मय पाचघरे, अनिकेत देशमुख, लक्ष्मी पाण्डेय, जयश्री चांडक, वृषाली चव्हाण आदि सहित प्रहार जनशक्ति पार्टी के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button