प्रतिनिधि/दि.३१
अमरावती – प्रधानमंत्री सफल बिमा योजना में ऑनलाइन पोर्टल पर गांवों के नामों में दुरुस्ती कर उन गांवों के नाम शामिल किये जाए और उसकी मुदत बढायी जाए. ऐसी मांग अमरावती जिला युवक कांग्रेस द्बारा की गई. उन्होंने इस आशय का निवेदन जिला उपाध्यक्ष सागर कलाने के नेतृत्व में दिया. निवेदन में कहा गया कि, संपूर्ण राज्य में कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव बढ गया है. प्रशासन द्बारा संक्रमण को रोकने हेतु उपाय योजन शुरु है. जिसमें प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना खरीफ २०२० राज्य शासन निर्णय २९ जून २०२० से शुरु किया गया है. जिसमें फसल बिमा योजना ऑनलाइन पोर्टल अमरावती जिले के किसानों को सातबारा प्रमाणित करके नहीं दिया जा रहा. जिसके कारण किसानों को फसल बिमा निकालने की इच्छा भी है, तो वह निकाल नहीं सकता.
ऑनलाइन पोर्टल पर सातबारा प्रमाणित नहीं होने की वजह से किसान फसल बिमा का हफ्ता भरने से वंचित रहने की ज्यादा संभावना है. जिसमें सामान्य सेवा केंद्र, अपना सेवा केंद्र, राष्ट्रीयकृत बैंक द्बारा ऑनलाइन पोर्टल पर गाव ना दिखने वाले किसानों के सातबारा प्रमाणित न होने, बगैर कर्जदार किसानों के बैंक द्बारा अर्ज ना स्विकारना इस प्रकारण की शिकायत प्राप्त हो रही थी. जिसमें जिले के गांवों को जल्द ही ऑनलाइन पोर्टल पर दुरुस्ती कर शामिल किया जाए और इसकी समय सीमा ३१ जुलाई तक बढायी जाए, ऐसी मांग युवक कांग्रेस द्बारा की गई. साथ ही उसकी प्रतिलिपी पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, जिले की सांसद नवनीत राणा, प्रधानमंत्री दिल्ली कार्यालय, जिला कृषि अधीक्षक कार्यालय अमरावती, जिला अधिकारी अमरावती को भिजवाई गयी है.