अमरावतीमुख्य समाचार

कीमती धातुओं में करेक्शन

बाजार में ग्राहकी अत्यल्प

* सोना और चांदी के दाम फिर बढ़ेंगे
अमरावती/दि.5- दोनों कीमती धातु सोने और चांदी के रेट में दिवाली पश्चात आये चढ़-उतार से स्थानीय सराफा बाजार में ग्राहकी सीमित हो गई है. गत दो रोज में ही दोनों ही मेटल में हजारों रुपए की तेजी मंदी देखी गई है, जिससे बाजार के जानकार भी अनुमान नहीं लग पाने की बात कर रहे हैं. तथापि अमरावती मंडल से चर्चा दौरान प्रमुख व्यापारियों ने शीघ्र सोने का रेट 65 हजार रुपए 10 ग्राम एवं चांदी की दर 80 हजार रुपए प्रति किलो होने की भी धारणा व्यक्त की. समयसीमा बताने में वे फिलहाल तैयार नहीं है.
* चांदी में 3 हजार का करेक्शन
सराफा व्यापारियों ने बताया कि विश्व बाजार में भाव में चढ़ उतार के कारण यहां भी बड़ी तेजी-मंदी हो रही है. चांदी में दो दिनों में 3 हजार रुपए प्रति किलो का करेक्शन आने की जानकारी देते हुए बताया गया कि दो रोज पहले 77-78 हजार रुपए के दाम आज लुढ़ककर 74,500 रुपए तक हो गए. ऐसे ही सोने के रेट 63 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से घटकर 62,500 हो गए हैं. याद दिला दें कि दिवाली पर अर्थात तीन सप्ताह पहले सोने के रेट 62 हजार रुपए थे.
* तेजी की उम्मीद कायम
दिवाली की ग्राहकी पश्चात वैवाहिक सीजन की अच्छी ग्राहकी चल रही थी.अचानक अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम के कारण कीमती धातुओं की दरों में आयी तेजी-मंदी से मार्केट में ग्राहकी पर असर होने की बात व्यापारी कर रहे हैं. फिर भी व्यापारियों को लगता है कि सोना हो या चांदी, दोनों में निवेश का मौका है. तेजी की आशा कायम है. सोना शीघ्र 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम का रेट पार कर सकता है. वहीं चांदी को लेकर यह अनुमान 80 हजार रुपए प्रति किलो का रहने की जानकारी प्रमुख ज्वेलर ने अमरावती मंडल को दी.

Back to top button