अमरावतीमुख्य समाचार

शादी का प्रलोभन दिखाकर किया दुराचार

पीडिता की शिकायत पर फ्रेजरपुरा थाने में अपराध दर्ज

अमरावती/ दि.14 – शादी का प्रलोभन दिखाकर युवती को जलगांव ले जाकर दुराचार किये जाने की घटना सामने आयी है. इस मामले में फे्रजरपुरा पुलिस ने जलगांव के मुक्ताई नगर में रहने वाले भूषण तायडे के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला व आरोपी भूषण तायडे की जान पहचान 14 फरवरी को हैलो यू एप पर ऑनलाइन हुई थी. धीरे-धीरे उनमें दोस्ती हुई और दोस्ती का रुपांतर प्यार में हुआ. 23 अप्रैल को आरोपी भूषण तायडे ने गाडी भेजकर युवती को जलगांव के मुक्ताई नगर में बुलाया. यहां पर इच्छादेवी मंदिर के पीछे बनाये गए एक कमरे में युवती को ठहराया और यहां पर शादी का प्रलोभन दिखाकर युवती के साथ शारीरिक संबंध प्रस्थापित किये. 24 अप्रैल की सुबह 9 बजे के दरमियान दोनों मंदिर में शादी करने के लिए पहुंचे, लेकिन इस समय भूषण तायडे के परिजनों ने मंदिर में आकर शादी करने से विरोध जताया. इसके बाद भूषण तायडे युवती को लेकर अमरावती के आदर्श नेहरु नगर में किराये के कमरे में आकर रहने लगा. यहां पर दोनों एक साथ रहने लगे. इसी बीच आरोपी ने युवती के साथ शादी का प्रलोभन दिखाकर अनेक मर्तबा शारीरिक संबंध प्रस्थापित किये. वहीं 8 सितंबर को भी उसके साथ जबरन अत्याचार किया. शादी के बारे में पीडिता ने जब आरोपी भूषण तायडे से पूछताछ करने पर वह दस्तावेजों का बहाना कर बातों को टालता गया. इस बीच 8 सितंबर की रात में भूषण तायडे अमरावती से अचानक चला गया. इसके बाद अक्तूबर 2021 तक आरोपी व शिकायतकर्ता के बीच फोन पर बातचीत होती रही. इसी दरमियान शिकायतकर्ता युवती भूषण तायडे से मिलने के लिए उसके घर मुक्ताई नगर पहुंची. इस समय भूषण तायडे की मां, पिता संजय तायडे व भाई गौतम तायडे ने उसके साथ गालीगलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी. आरोपी के घर के सदस्य पीडिता के साथ शादी कराकर देने के लिए तैयार नहीं है, जिसके चलते पीडिता ने फे्रजरपुरा थाने में आरोपी भूषण तायडे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. फे्रजरपुरा पुलिस ने धारा 376 (2),(एन), 504, 506 के तहत अपराध दर्ज किया है. फे्रजरपुरा पुुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button