अमरावती

नांदगांवपेठ ग्राप में फर्निचर के काम में भ्रष्टाचार

भाजपा तहसील सचिव महेंद्र चिरडे ने की जिप से जांच की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – नांदगांव पेठ ग्रामपंचायत के सरपंच ने ग्रामपंचायत में फर्निचर बनवाने के लिए 20 लाख रुपए की निविदा बगैर किसी को बताए निकालकर अपने नजदीक के ठेकेदार को काम सौंप दिया था. ठेकेदार ने भी वर्क ऑर्डर लिए बगैर काम शुरु कर दिया. इस बात की जानकारी ग्राप सचिव को भी नहीं दी गई. इस संदर्भ में नई निविदा मंगवाई जाए ऐसी मांग भाजपा तहसील सचिव महेंद्र चिरडे ने जिप प्रशासन से की. जिसमें उन्होंने जिप मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निवेदन सौंपकर काम बंद किए जाने की मांग की.
निवेदन में कहा गया है कि सरपंच द्बारा अपने नजदीक के व्यक्ति को फर्निचर बनाने का काम दिया गया. इसके अलावा भी ग्राम पंचायत के सदस्यों को विश्वास में लिए बगैर सरपंच ने अनेकों कार्य किए है. जिसे मासिक सभा में न रखकर अनेकों काम किए गए इन सभी कार्यो की उचित जांच कर कार्रवाई करे ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय निलेश रघुवंशी, सत्यजीत राठोड, बलवीर चव्हाण, मोनू राठोड उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button