सोयाबीन अनुदान वितरण में भ्रष्टाचार, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति ने दी बेमियादी अनशन की चेतावनी
* 27 जून से पहले कार्रवाई की मांग
अमरावती/दि.15– जिले के तिवसा तहसील अंतर्गत शिवणगांव व अन्य गांव के किसानों में वर्ष 2019-20 व 2020-21 वर्ष के सोयाबीन अनुदान वितरण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. इस अपहार में कई बडे अधिकारी लिप्त है. इसलिए संबंधित मामले की विस्तृत जांच कर दोषियों पर कडे कार्रवाई की मांग अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति ने जिलाधीश को सौंपे निवेदन में की. 27 जून से पहले दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो 27 जून से बेमियादी अनशन आंदोलन करने की चेतावनी भी जिलाधीश को सौंपे निवेदन में दी गई है.
विगत 2 वर्ष से पात्र किसान सोयाबीन अनुदान मिलने की प्रतिक्षा में है. लेकिन पात्र किसानों का निधि अपात्र किसानों में वितरित किया गया है. जिसके कई प्रमाण भी अधिकारियों को प्रस्तुत किये गये है. वित्तीय अपहार के प्रमाण उपलब्ध रहने के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही. इसलिए जिलाधीश इस मामले में ध्यान देकर तुरंत कार्रवाई करें, यह मांग संघर्ष समिति ने दी. निवेदन देते वक्त भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति के दिलीप नारंगे, पवन देशमुख, दिनकर सुंदरकर, संजय चांडक, सारिका म्हाला, राधाकिसन लढ्ढा, अशोक पांडे, राजेश जोंधले, प्रदीप जवंजाल, रमेश पांडे आदि उपस्थित थे.