तिवसा नगर पंचायत टैक्स विभाग में हुआ भ्रष्टाचार
14 जून को तहसील कार्यालय पर किया जाएगा प्रदर्शन
अमरावती/दि.10 – तिवसा नगर पंचायत टैक्स विभाग के तीन कर्मचारियों ने जलापूर्ति, घर टैक्स व दूकान किराये के टैक्स वसूली मेंं सरकारी निधि में भ्रष्टाचार किया है. इसलिए तीनों को निलंबित कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने 14 जून को तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.
यहां बता दें कि तिवसा नगर पंचायत के टैक्स विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है. इस मामले की गहनता से जांच कर दोषी कर्मचारियों का निलंबन किया जाये वहीं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है. कार्रवाई न किये जाने पर तिवसा राकांपा के जिला महासचिव तथा पार्षद भूषण यावले, माकपा जिला सचिव महादेव गारपवार, दिलीप शापामोहन, पार्षद अनिल थूल, प्रहार संगठन के तहसील अध्यक्ष राज माहुरे व कांग्रेस पार्षद नरेन्द्र विघ्ने के नेतृत्व में 14 जून को तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं प्रदर्शन के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर भ्रष्टाचारी कर्मियों के खिलाफ आवाज उठाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष बेमियादी अनशन करने की भी चेतावनी दी गई है.