अमरावती-दि. 24 संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय में मनुष्यबल सुरक्षा रक्षक नियुक्ति के ठेके में भारी भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए कदम उठाते हुए कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे को पत्र देकर मामले की जांच करने की मांग की है.
उल्लेखनीय है कि, विश्वविद्यालय परिसर में निगरानी व संपत्ति सुरक्षा के लिए साई सिक्युरिटी कंपनी को सुरक्षा रक्षक उपलब्ध कराने का ठेका 2 फरवरी को दो वर्ष के लिए दिया गया था. कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने इस ठेके का वर्क ऑर्डर जारी किया था. विद्यापीठ में सेवारत सुरक्षा रक्षकों को 18 हजार 96 रुपए मानधन का प्रावधान किया गया था, मगर साई सिक्युरिटी सर्विसेस कंपनी व्दारा सुरक्षा रक्षकों को केवल आधा वेतन दिया जा रहा है. यह बात सामने आते ही कल मंगलवार को सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कुलगुरु को पत्र देकर जांच करने की मांग की है.