अमरावतीमहाराष्ट्र

धारणी नगर पंचायत कार्यालय में भ्रष्टाचार नंबर वन पर

समाजवादी पार्टी का आरोप, सीबीआई जांच की मांग

* मुख्य अधिकारी को निवेदन सौंप कर की शिकायत
धारणी/दि.24– धारणी नगर पंचायत सन 2018-19 डीपीआर शहर आरा खडा तैयार करने के लिए 6827000 रकम की निधी मंजूर की गई थी. नासिक की अक्षय इंजीनियर कंपनी को यह टेंडर दिया गया था. लेकिन कम आधा अधूरा रहने के बाद भी अक्षय इंजीनियर कंपनी को भुगतान किया गया. इसी तरह अभियंता व्दारा इस बील भुगतान को मना करने के बावजूद भी लेखा अधिकारी ने नकली हस्ताक्षर कर बील पास किया. ऐसा आरोप एक प्रेस विज्ञप्ति व्दारा समाजवादी पार्टी के तालुका अध्यक्ष सलमान खान ने लगा कर कहा है कि धारणी नगर पंचायत महाराष्ट्र में भ्रष्टाचार में नंबर वन पोजिशन में है. इस मामले में खान ने धारणी नगर पंचायत के प्रथम अपीलीय अधिकारी तथा मुख्याधिकारी राजेश माली व विभागीय आयुक्त को निवेदन सौंप कर शिकायत भी की है.

शिकायत करते हुए सलमान खान ने निवेदन में कहा कि डीपीआर में एक बड़ा घोटाला धारणी नगर पंचायत कार्यालय में उजागर हो रहा है. जिसमें डीपीआर की निधी के 6827000 रुपये में से अभी तक ठेकेदार कंपनी को 5400158 रुपये दिया गया है. अभियंता के मना करने के बावजूद भी अक्षय इंजीनियर कंपनी को भुगतान किया गया. धारणी नगर पंचायत अभियंता के हस्ताक्षर भी बोगस तरीके से कर लेखा अधिकारी अपना कमीशन के चक्कर में बोगस तरीके से बिल निकालने का आरोप भी सलमान खान ने किया. उनके अनुसार मुख्य अधिकारी और लेखाधिकारी की दोनों के मिली भगत से इस भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया. समाजवादी पार्टी की मांग है कि इस भ्रष्टाचार को सीबीआई चौकसी की जाने व दोषी कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग मुख्य अधिकारी राजेश माली सहित विभागीय आयुक्त को सौंपे गए निवदेन में की गई.

Related Articles

Back to top button