अमरावती -दि.24 राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा ने शेलगांव संग्राहक धरण, वाशिम के निर्माण में भ्र्रष्टाचार का आरोप लगाया है. यहां मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में अनिल नागबौद्ध, अकरम खान, इमरान खान, हिमांशू कडू, सनी रोंघे, रोशन घाटे आदि ने आरोप लगाया कि, 90 लाख रुपए के बिल बगैर काम किये मंजूर कर लिये गये. ऐसे ही कार्यकारी अभियंता और उपविभागीय अभियंता ने कथित रुप से 2.93 करोड का भ्रष्टाचार ठेकेदार की मिलिभगत से करने का इल्जाम भी लगाया. अनिल नागबौद्ध ने गत 12 सितंबर से उक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन भी किया था. इस बारे में अब राज्यपाल और मुख्यमंत्री को शिकायत भेजे जाने की जानकारी पत्रकार परिषद में दी गई और संबंधितों पर कडी कार्रवाई की मांग भी की गई है. जलसंपदा विभाग से इस बारे में पहले ही शिकायत करने की जानकारी दी गई. इमरान खान परिवार ने जलसंपदा विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने आमरण अनशन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि, 90 लाख रुपए के काम मंजूरी न देते हुए किये गये. ऐसे ही मजदूरों की मजदूरी भी नहीं दिये जाने का आरोप कर उन्होंने कहा कि जलसंपदा सचिवालय को गलत जानकारी भेजी गई. इस बारे में जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई. दोषी अभियंता और अधिकारियों पर कडी कार्रवाई की मांग करते हुए मानवाधिकारों के हनन का आरोप भी लगाया गया.