शिवभोजन थाली में हो रहा लाखों रूपयों का भ्रष्टाचार
जिलाधीश को सौंपे निवेदन में युवा स्वाभिमान ने लगाया आरोप
* शिवभोजन सेंटर, ठेकेदार व अन्न आपूर्ति अधिकारी की जांच करने की मांग
अमरावती/दि.12- राज्य की महाविकास आघाडी सरकार द्वारा गरीबों को अल्प दर में भोजन मिलने हेतु समूचे राज्य में हजारों शिवभोजन थाली सेंटर शुरू किये गये. जिसके तहत अमरावती शहर सहित जिले की सभी तहसीलों में शिवभोजन थाली सेंटर खोले गये. किंतु इन भोजन केंद्रों में कई गरीबों व जरूरतमंदों को समय पर भोजन नहीं मिलता. साथ ही परोसे जानेवाले भोजन की गुणवत्ता भी ठीक नहीं होती. कई स्थानों पर तो केवल दस्तावेजों पर आंकडे दिखाकर लाखों रूपयों के बिल संबंधित ठेकेदारों द्वारा निकाले जा रहे है. इस आशय का आरोप लगाते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा जिलाधीश पवनीत कौर से मांग की गई कि, शिवभोजन थाली सेंटर के ठेकेदारों तथा जिला अन्न आपूर्ति अधिकारी की जांच करने के साथ-साथ शिवभोजन थाली की गुणवत्ता को भी जांचा जाये.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, शिवभोजन थाली सेंटर को लेकर जिले की सांसद नवनीत राणा के पास अनेकों शिकायतें प्राप्त हुई है. जिनमें कहा गया है कि, शिवभोजन थाली केंद्रों के ठेकेदारों द्वारा मनमाने ढंग से काम किया जा रहा है और केवल दस्तावेजों पर ही लाभार्थी दिखाते हुए लाखों रूपयों के बिल निकाले जा रहे है. अत: इस मामले की बेहद कडाई के साथ जांच की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय विद्यार्थी स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष अनुप अग्रवाल, हॉकर्स स्वाभिमान के शहराध्यक्ष गणेश मारोडकर, स्वाभिमान हेल्प लाईन के शहराध्यक्ष सद्दाम हुसैन तथा पिछडावर्गीय सेल के शहराध्यक्ष गौतम हिरे सहित सचिन बोंडे, नितीन सोलंके, पवन भोयर, अवि जगदाले, मोहन येखंडे, अनिकेत देशमुख, सत्यम राउत, कुणाल आरके, अमोल काले, मनीष गायकवाड, मंगेश सोलंके, रोहित लोकरे आदि उपस्थित थे.