अमरावती

शेगांव प्रभाग में गंभीर समस्याओं की ओर दुर्लक्ष

सामाजिक कार्यकर्ता आर.एस. तायडे का आरोप

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१३ – स्थानीय शेगांव प्रभाग क्र. 1 के नवनाथ मंदिर परिसर, दामोधर कॉलोनी, नवजीवन कॉलोनी व कोणार्क कॉलोनी में गंदगी का साम्राज्य होने के साथ ही यहां पर गंदा पानी बहाकर ले जाने वाली नाली बीच में ही रोके जाने से गंदे पानी के डबकों का तालाब सदृश्य चित्र निर्माण हुआ है. इससे परिसर में दुर्गंध फैलने से नागरिकों के स्वास्थ्य का प्रश्न अधिक गंभीर होता जा रहा है.
प्रभाग में डेंग्यू, मलेरिया व अन्य संसर्ग रोग को रोकने खबरदारी के रुप में जंतुनाशक फवारणी,धुवारणी करने की विनती कर समस्याओं से नगरसेवक को बार-बार अवगत कराया गया. लेकिन उन्होंने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. यदि अनेक वर्षों से लगातार प्रयासों के बाद भी समस्या हल नहीं होती व प्रभाग के प्रलंबित काम पूरे नहीं होते तो फिर नगरसेवक किसलिए चाहिए? ऐसा सवाल सामाजिक कार्यकर्ता आर.एस.तायडे व परिसर के नागरिकों व्दारा किया जा रहा है. इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिये जाने पर आंदोलन की चेतावनी सेवा स्तंभ के विभागीय अध्यक्ष तथा सामाजिक कार्यकर्ता आर.एस. तायडे ने दी है.

Related Articles

Back to top button