अमरावतीमहाराष्ट्र
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वेशभूषा स्पर्धा व दहीहांडी उत्सव

मोर्शी/दि.31-स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी निमित्त विद्यालय के बाल गोपालों के लिए दहीहांडी उत्सव के साथ-साथ वेशभूषा स्पर्धा का आयोजन किया गया था. सर्वप्रथम विद्यार्थियों ने राधा और कृष्ण की वेशभूषा कर अपना परिचय दिया. इसके पश्चात नृत्य के माध्यम से कृष्ण लीला प्रस्तुत की. कार्यक्रम दौरान दहीहांडी भी फोडी गई. इस अवसर पर विद्यालय के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, उपमुख्याध्यापक रवि जावरकर, पर्यवेक्षक उद्धव गीद, अजय हिवसे उपस्थित थे. कार्यक्रम का आयोजन सुषमा राईकवार, प्रवीना बोहरूपी, धनश्री कोंबे ने तथा संचालन अतुल वैद्य ने किया.