अमरावती/ दि.3- विदर्भ में सबसे अधिक कपास का उत्पादन किया जाता है. पश्चिम विदर्भ का यवतमाल कपास के लिए प्रसिध्द है. परंतु कपास उत्पादन में इस बार देश में भारी गिरावट होने के कारण कपास की कीमत काफी तेजी से बढ रही है. दो सप्ताह पूर्व 8 हजार 500 तक स्थिर रहने वाले कपास के बाजार में फिर से तेजी आयी है. पिछले 8 दिनों से लगातार कीमत बढ रही है. अमरावती के इतिहास में पहली बार ही शनिवार को करीब 9 हजार 500 रुपए प्रति क्विंटल भाव कपास को मिला है.
दाम बढने के कारण किसानों को भले ही राहत मिली है. मगर उत्पादन में भारी गिरावट आयी है. इस वर्ष शुरुआत में हुई अति बारिश के कारण कपास और सोयाबीन का भारी नुकसान हुआ. अधिक बारिश के कारण 20 प्रतिशत कपास के बोंडे खराब होकर गिर गए. इसके बाद फिर से इल्लियों ने कपास पर हमला किया. जिसके चलते कपास की फसल में काफी कमी आयी है. देश के अन्य राज्य में भी बडे पैमाने पर कपास के उत्पादन में कमी आयी है. तज्ञों के अनुमान के अनुसार देशभर में 40 प्रतिशत उत्पादन में कमी बताई गई है. जिसके कारण कपास की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है.