25 नवंबर से कृषि उपज मंडी यार्ड में कपास की निलामी
सभापति सुनील पांटिल गावंडे की जानकारी
दर्यापुर/दि.2– स्थानीय कृषि उपज मंडी यार्ड में कपास की फसल को छोडकर सभी कृषि मालों की खुले स्वरुप में निलामी की जाती है. जिसमें किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिलने पर उनके चेहरे पर एक अजीब खुशी झलकती है. इसी तर्ज पर कृषि उपज मंडी के यार्ड में 25 नवंबर से कपास की निलामी की जाएगी. ऐसी जानकारी सभापति सुनील पाटिल गावंडे ने दी. और कहा कि इस संदर्भ में 26 अक्तूबर को कृषि उपज मंडी में आयोजित बैठक में चर्चा की गई.
बैठक में 25 नवंबर से कपास की निलामी का निर्णय लिया गया और किसानों से कहा गया कि अपनी कपास की फसल वाहनों से लाने के लिए सर्वप्रथम कृषि उपज मंडी के यार्ड में पंजियन करवाकर टोकन लें. कृषि उपज मंडी से सौदे की पट्टी लेकर अपने वाहन नाप तौल के लिए लाए. मोज माप के लिए नाम मात्र 10 रुपये दाम रखे गए है. किसानों व्दारा लाई गई कपास की फसल की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था आदि बातों की चर्चा बैठक में की गई. कपास उत्पादक किसान कृषि उपज मंडी में अपनी फसल लाकर मंडी को सहकार्य करें, ऐसा आवाहन कृषि उपज मंडी की ओर से सभापति सुनील गावंडे पाटिल ने किया.