अमरावतीमुख्य समाचार

कपास उत्पादक महिला किसानों के नेतृत्व में बहिरम परिसर में कपास दिंडी

1975 के बहिरम कपास आंदोलन का 50वां स्मृतिदिन कपास उत्पादक किसानों ने मनाया

अमरावती/दि. 25- 1975 में हुए बहिरम कपास आंदोलन के शहीद किसान स्व. विठ्ठलराव दोतोंडे व आंदोलन का नेतृत्व करने वाले स्व. दादासाहब हावरे, स्व. भाउ साबले, स्व. शंकरराव बोबडे, स्व. मामराज खंडेलवाल, स्व. विनायकराव कोरडे, स्व. केशरबाई सिकची और स्व. वामनराव खलोकार को बुधवार 24 जनवरी को कपास उत्पादक किसानों ने महिला किसानों के नेतृत्व में कपास दिंडी निकालकर बहिरम परिसर में सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित की.
बहिरम कपास आंदोलन का 50वां स्मृतिदिन किसान नेता गजाननराव अहमदाबादकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस अवसर पर गजानन अहमदाबादकर ने कहा कि बहिरम कपास आंदोलन की स्मृति से नए किसान आंदोलन की शुरुआत हुई है. इसी तरह प्रकाश साबले बहिरम कपास आंदोलन किसानों के लिए प्रेरणा देने वाला बताया. इसी तरह प्रा.डॉ. दिलीप काले ने भी अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. इस कपास दिंडी में महिलाएं कपास लेकर बडी संख्या में शामिल हुई. इस अवसर पर 50 वर्ष पूर्व हुए बहिरम के कपास आंदोलन में शहिद हुए किसानों को मान्यवरों की मौजूदगी में महिला किसानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में जानराव पाटिल, सुधाकर हावरे, रवि खंडेलवाल, विर्दभ कुमार बोबडे, प्रकाश साबले, मनीष हावरे, गोपाल भालेराव, नारायणराव दोतोंडे प्रमुख अतिथि के रुप मेें उपस्थित थे. अक्षय जवंजाल, अक्षय साबले, विपुल चौधरी, राहुल सोलव, सतीश ठाकरे, नीले दोतोंडे व परिसर के नागरिकों ने इस कपास दिंडी उपक्रम में सहयोग दिया. कपास दिंडी में अचलपुर, चांदूर बाजार, अंजनगांव सुर्जी तहसील के सैकडों किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button